यूपी में अपना दल विधायक के खिलाफ FIR कराने वाले शाह फैसल की जान पर खतरा! सीएम से लगाई गुहार
यूपी में अपना दल एस के विधायक वाचस्पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले शख्स ने अब अपनी जान का खतरा जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.

UP News: संगम नगरी प्रयागराज में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के विधायक वाचस्पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने वाले पीड़ित ने अब अपनी जान माल का खतरा जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित शाह फैसल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक वाचस्पति और माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का गठजोड़ एफआईआर के लिए कोर्ट में केस दाखिल करने के बाद से ही लगातार उन्हें धमका रहा है और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. पीड़ित शाह फैसल का कहना है कि अगर उसके या उसके परिवार के सदस्यों के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए विधायक वाचस्पति और उसके साथ नामजद किए गए माफिया अतीक अहमद के गिरोह से जुड़े हुए गुर्गे ही जिम्मेदार होंगे.
एफआईआर कराने वाले शाह फैसल ने विधायक वाचस्पति के खिलाफ अपना दल एस की नेता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से शिकायत करने की भी बात कही है. गौरतलब है कि प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके के रहने वाले शाह फैसल की अर्जी पर सुनवाई के बाद इलाहाबाद की जिला अदालत ने प्रयागराज पुलिस को बारा सुरक्षित सीट से अपना दल एसके विधायक वाचस्पति समेत दस लोगों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश पर 21 मार्च को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में विधायक वाचस्पति और अतीक अहमद गैंग से जुड़े कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इन सभी के खिलाफ जानलेवा हमला कराए जाने, रंगदारी मांगने, धमकी दिए जाने, जमीन कब्जा किए जाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
शाह फैसल का ये है आरोप
एफआईआर दर्ज होने के दो दिन बाद शिकायतकर्ता शाह फैसल आज मीडिया के सामने आया. पीड़ित ने बताया कि विधायक वाचस्पति के खिलाफ उसने साल 2017 में भी धोखाधड़ी के एक मामले में केस दर्ज कराया था. विधायक ने उस वक्त फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर पुलिस से फाइनल रिपोर्ट लगवा ली थी. बाद में जानकारी होने पर उसने अदालत को इस मामले में जानकारी दी थी.
पीड़ित शाह फैसल का आरोप है कि विधायक वाचस्पति अतीक अहमद गिरोह के लोगों के साथ मिलकर जमीनें खरीदने बेचने का काम करते हैं. उसका आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही है. डर की वजह से वह और उसका परिवार घर से बाहर नहीं निकल रहा है. उनके साथ कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है. फैसल का कहना है कि अगर उसके या उसके परिवार के साथ है कोई घटना होती है तो उसके लिए विधायक वाचस्पति और एफआईआर में नामजद किए गए अतीक गिरोह के गुर्गे की जिम्मेदार होंगे.
शाह फैसल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपने आप अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है और साथ ही इस बात की भी अपील की है कि मामले के निष्पक्ष जांच करा कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, क्योंकि आरोपी रसूखदार है और वह पूरे मामले में लीपापोती करा कर क्लीन चिट पा सकते हैं. आरोपों पर विधायक वाचस्पति कैमरे पर कुछ बोलने से बचते हुए इसे अपने खिलाफ सियासी साजिश बता रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

