Kanwar Yatra 2024: मेरठ में हाई टेंशन लाइन के करंट में झुलसे कांवड़िये, शाहजहांपुर में सांप के डसने से मौत
UP: मेरठ में कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़िये हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए, शाहजहांपुर में कांवडिये को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
![Kanwar Yatra 2024: मेरठ में हाई टेंशन लाइन के करंट में झुलसे कांवड़िये, शाहजहांपुर में सांप के डसने से मौत up news Shahjahanpur kanwari death due to snake bite Meerut Four Kanwariyas got burnt by electric current Kanwar Yatra 2024: मेरठ में हाई टेंशन लाइन के करंट में झुलसे कांवड़िये, शाहजहांपुर में सांप के डसने से मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/20e71184fe7a4659737cb22b9960f30b1722250355907694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: इन दिनों सावन का पावन महीना चल रहा है, लोग भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिए विभिन्न पद्धतियों में पूजा-आराधना कर रहे हैं. श्रद्धालु भोलेनाथ को कांवड़ चढ़ाने जाते हैं. उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में कांवड़ियों के साथ दुर्घटना घट गई. मेरठ में कांवड़ लेकर जा रहे चार कांवड़िये हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, शाहजहांपुर में एक कावंड़िये का सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई.
पहला मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है. यहां कांवड़िये को सांप ने डस लिया है. कांवड़िये की इलाज की दौरान मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक कांवड़िया लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, वह जत्थे के साथ गंगाजल लेकर जा रहा था. थकान की वजह से वह सड़क किनारे घास पर लेटकर आराम करने लगा. इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. बताया गया कि लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज के आत्मानगर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा का पुत्र शोभित मिश्रा को सांप ने कान डसा लिया था. गंभीर हालत में मोहम्मदी सीएचसी से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
घायल कांवड़ियों का चल रहा इलाज
इधर, मेरठ में कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियो के साथ बड़ी दुर्घटना घट गई. कांवड़ ले जा रहे चार कांवड़िये हाई टेंशन चपेट में आ गए, जिसे चारों कांवड़िये बुरी तरह जख्मी हो गए.
बताया गया कांवड़िये 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर जा रहे थे. हाई टेंशन लाइन मे करंट उतरने से कांवड़िये घायल हो गए. दो कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरा मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र इलाके है. सभी घायल कांवड़ियों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Political News: मानसून सत्र में उठा आशा बहुओं के मानदेय का मुद्दा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)