Shahjahanpur: पहले कार मालिकों से करते हैं फर्जीवाड़ा, फिर भोले भाले लोगों से ठगते हैं पैसे, गैंग का हुआ पर्दाफाश
Shahjahanpur Police: एसएसपी शाहजहांपुर एस आनंद ने बताया कि यह गैंग चार पहिया वाहन को किराए पर चलाने के नाम पर कॉन्ट्रैक्ट पर लेते थे और उसके बाद या तो गिरवी रख देते थे और या तो उन्हें बेच देते थे.

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) की बंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई दिनों से शिकायत मिलने के बाद कड़ी मेहनत से पुलिस को एक ऐसा गिरोह हाथ लगा है, जो कार मालिकों से फर्जीवाड़ा करके उनकी लग्जरी कार को अपना बताकर ग्राहकों को बेच दिया करता था. पुलिस गिरफ्त में आए कार गैंग के सदस्य उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.
पुलिस गिरफ्त में आए कार गैंग के सरगना ने पुलिस को बताया कि उनके गैंग के लोग लग्जरी कार के मालिकों को अपने विश्वास में लेकर उनकी कार को महंगे दामों पर किराए पर उठाने का बहाना बनाकर कार मालिकों के कागजात और कार अपने पास रख लिया करते थे. बाद में कार के असली कागजों पर कंप्यूटर से एडिटिंग करके खुद कार के मालिक बन जाते थे और फिर शुरू होती थी उनकी तलाश. तलाश ऐसे शख्स की जो सपना देख रहा हो फोर व्हीलर में चलने का और जो लोग लग्जरी कार खरीदना चाहते थे.
क्या है पूरा मामला?
यह गिरोह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर दूसरे की लग्जरी कार को अपना बताकर ग्राहकों को बेच दिया करता था. कार के एवज में मिलने वाली मोटी रकम को आपस में बांट कर एश किया करते थे, शाहजहांपुर की थाना बंडा पुलिस ने इस कार गैंग के सरगना सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लग्जरी कार गैंग के सभी सदस्य बरेली जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 13 लग्जरी कार और कई फर्जी कागजात बरामद किए हैं.
एसएसपी शाहजहांपुर एस आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बंडा की पुलिस टीम द्वारा सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. ये लोगों से चार पहिया वाहन को किराए पर चलाने के नाम कॉन्ट्रैक्ट पर लेते थे और उसके बाद कुछ समय तक उनका किराया अदा करने के बाद, उन वाहनों को या तो गिरवी रख देते थे और पैसे देकर उन्हें बेच देते थे.
किसी गाड़ी के लोकेशन के संबंध में इसको डेवलप करते हुए थाना बंडा की पुलिस द्वारा ये कार्रवाई की गई और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर कुल 13 चार पहिया वाहन बरामद हुए है, जो इन्होंने लोगों से किराए के नाम पर ये कहते हुए लिया कि हम इनको ट्रैवल एजेंसी पर चलाएंगे, जिनको ये गाड़ी बेचते थे उनको फर्जी कागज बनाकर, खुद मालिक बनकर और जो असली मालिक है, उसके आधार कार्ड को एडिट करके उसपर अपनी फोटो लगाकर गिरवी रखते थे या बेच देते थे.
यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: मायावती ने विपक्षी एकता की कोशिशों को दिया तगड़ा झटका, 2024 को लेकर किया बड़ा एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

