UP News: शामली (Shamli) जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन आयोग ने आगामी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तैयारियां शुरू कर दी है. कोतवाली परिसर में शहर के संभ्रांत नागरिकों, सभासदों और संभावित प्रत्याशियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें चुनाव आयोग (Election Commission) के दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही संभावित प्रत्याशियों की शंकाओं का भी समाधान किया गया. प्रशासन द्वारा शरारती तत्वों के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई.अगर माहौल खराब करने की कोशिश की गई या फिर बूथ पर जाकर गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अभी तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि दिसंबर या जनवरी महीने में निकाय चुनाव हो सकते हैं. चुनावी का तारीख की घोषणा भले ही नहीं हुई हो लेकिन जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन आयोग चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहता. इस दौरान प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों से अवगत कराना, साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया, इसके अलावा वोटर लिस्ट में लोगों का नाम शामिल कराने की प्रक्रिया जारी है. कोई भी व्यक्ति अपने बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है.
शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए की जा रही यह व्यवस्था
एसडीएम शामली विशु राजा ने बताया कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए विशेष तैयारी की गई है. यदि कोई व्यक्ति चुनाव में किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान करता है तो उसके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सभासदों के साथ मीटिंग कर उन्हें साफ निर्देश दिए गए हैं, अगर कोई भी शरारती तत्व या कोई भी सामने निवासी बूथ पर जाकर कोई भी गड़बड़ी करता है तो उनके मंसूबे किसी भी हाल में सफल नहीं होने दिए जाएंगे. प्रशासन ने शरारती तत्वों के लिए कड़ी चेतावनी भी दी है. उनसे कहा गया है कि अगर माहौल खराब करने की कोशिश की गई या फिर बूथ पर जाकर गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आम नागरिकों के व्हाट्सऐप ग्रुप में पुलिस भी शामिल है ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जा सके.
ये भी पढ़ें -
UP News: फिरोजाबाद में लव जिहाद, हिंदू लड़की को लेकर भागा पड़ोसी मुस्लिम युवक, तलाश में जुटी पुलिस