Shamli News: डेंगू से 10 मरीजों की मौत पर एबीपी गंगा की खबर के बाद जागा प्रशासन, गांव में भेजी स्वास्थ्य विभाग की टीम
Shamli News: स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में बीमार लोगों के सैंपल इकट्ठे कर रही है और जिनमें भी डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उनको शामली सीएचसी के लिए रेफर किया जा रहा है.
Shamli News: कैराना (Kairana) के गांव बीनडा में डेंगू (Dengue) से एक ही गांव में 10 लोगों की मौत की खबर को एबीपी गंगा (ABP Ganga) ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन अब जाकर अपनी कुंभकरणी नींद से जागा है. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से गांव में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को भेजा गया है, जो गांव से मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू के सैंपल ले रही है. इस गांव में 100 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं, जिसमें डेंगू के 30 मरीज दिल्ली (Delhi), सहारनपुर (Saharanpur) और पानीपत (Panipat) में अपना इलाज करा रहे हैं.
बीनड़ा गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
पिछले दिनों एबीपी गंगा ने बताया था कि किस तरह से कैराना के गांव बीनडा में डेंगू बुखार से 10 लोगों की मौत हो गई थी. इस खबर को दिखाने के बाद यहां प्रशासन हरकत में आया और अब कहीं जाकर यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में बीमार लोगों के सैंपल इकट्ठे कर रही है और जिनमें भी डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं उनको शामली सीएचसी के लिए रेफर किया जा रहा है. इस टीम में चार डॉक्टर शामिल हैं, जो हेल्प एंड वैलनेस सेंटर पर जाकर गांव में डेंगू को लेकर लोगों को जानकारी दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से ग्रामीणों को अपने ब्लड टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है जो बारी-बारी सेंटर पहुंचकर अपनी जांच करा रहे हैं. इस गांव में कुल 1500 लोगों की आबादी है. जिसमें से लगभग हर घर में एक डेंगू का मरीज है और कई बुखार से पीड़ित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मच्छरों की वजह से गांव में डेंगू फैल रहा है. गांव में इतनी गंदगी है यहां कोई सफाई नहीं होती है. प्रशासन की तरफ से अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
ग्रामीणों ने एबीपी गंगा को कहा धन्यवाद
बीनड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने के बाद ग्रामीण एबीपी गंगा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. उनका कहना है कि एबीपी गंगा पर खबर आने के बाद ही प्रशासन हरकत में आया है. उन्होंने बताया कि गांव में अब भी करीब 100 लोग बीमार हैं. कुछ लोग तो शामली छोड़कर अन्य जनपदों में अपना इलाज करा रहे हैं. डेंगू बुखार में सबसे पहले प्लेटलेट्स ही घट जाती है उसके बाद तेज बुखार चढ़ता है, जिसकी वजह से कई बार मरीज की मौत तक हो जाती है. गांव में अब तक डेंगू की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Ballia News: मंच पर कुर्सी को लेकर सपा नेताओं में हुई 'तू-तू, मैं-मैं', मुलायम सिंह यादव के नाम पर था कार्यक्रम