Shamli News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अलर्ट, वाटर लेवल की 24 घंटे हो रही निगरानी, जानें- और क्या हैं तैयारियां
Shamli News: मानसून सीजन को देखते हुए बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए शामली की डीएम जसजीत कौर ने यमुना नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए.
Shamli News: शामली (Shamli) में मानसून सीजन (Monsoon Season) को देखते हुए बाढ़ की समस्या (Flood) से निपटने के लिए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने यमुना नदी (Yamuna River) के तटबंधों का निरीक्षण किया. जसजीत कौर बुधवार को हरियाणा (Haryana) से लगी सीमा पर पहुंची और उन्होंने यहां पर यमुना नदी के तटबंधों को देखा और बाढ़ से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया. डीएम ने सभी अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
बाढ़ से निपटने की तैयारी का जायजा
शामली व हरियाणा के बीच में बहने वाली यमुना नदी बरसाती सीजन में कहर बरपा देती है. इसकी सबसे बड़ी वजह है हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, जिसकी वजह से दिल्ली में भी बाढ़ की समस्या पैदा हो जाती है. देश में मानसून सक्रिय है, ऐसी स्थिति में बाढ़ की संभावित समस्या को देखते हुए शामली जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी जसजीत कौर खुद यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र में गई, और उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि हथिनी कुंड बैराज से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने की स्थिति में यमुना नदी से क्षेत्र में कोई नुकसान न हो इसके लिए मुस्तैद रहें.
अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
डीएम शामली जसजीत कौर ने कहा है कि मानसून का सीजन शुरू हो गया है हमारे जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है उसका दौरा करने के लिए हम आए हैं हमारे यहां दो क्षेत्र हैं जिसमें सेंसिटिव क्षेत्र में आते हैं कैराना और उन सभी जगह हमारी बाढ़ चौकियां स्टेबल हो गई है. कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. जो पानी लेवल है वो दिल्ली में चेक किया जाता है और वाटर लेवल की डेली सूचना भेजी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ कोटेदारों को बनाएंगे सक्षम, गोरखपुर से देंगे CSC की सौगात