Shamli Heavy Rain: यूपी के शामली (Shamli) में आधे घंटे की मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) से पूरा शहर टापू में बदल गया. शहर में कोई गली हो या या मेन रोड हर जगह 3 से 4 फुट तक पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से यहां का जनजीवन पूरी तरह से अव्यवस्थ हो गया है. शहर के मुख्य बाजार में पानी भरने से बुरा हाल है. यहीं की सीबी गुप्ता कॉलोनी, नेहरू मार्केट, माजा रोड, कबाड़ी बाजार में 3 से 4 फुट पानी भर गया हैं. मानसून से पहले नालों की सफाई व्यवस्था ना होने की वजह से ये लोगों के सामने ये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. 


आधे घंटे की बारिश में जलमग्न हुआ शहर


शामली में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर नदी में तब्दील हो गया है. नगर पालिका का कोई इस ध्यान नहीं है. बरसात का अगर ऐसे ही हाल रहा तो यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर आ जाएगा. यही नहीं बारिश की वजह से यमुना नदी में उफान के चलते किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोगों का कहना है कि नगरपालिका की लापरवाही की वजह से शहर का ये हाल हुआ है. 


जल-जमाव से खुली नगरपालिका की पोल
शामली में हल्की सी बारिश ने नगरपालिका के कारनामों की पोल खोल कर रख दी है. छोटी गलियों से लेकर बाजारों व मुख्य मार्गों पर 3-4 फीट पानी भर गया है. जब-जब यहां बारिश होती है तब-तब यहां यही हालात होते है. शामली में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश से लगभग 3 से 4 फुट पानी भर गया. चारों तरफ दूर-दूर तक पानी भरा नजर आ रहा है. आलम ये है कि शामली शहर के कबाडी बाजार में पानी भर गया है. नगरपालिका में हर तरफ जल-जमाव नजर आ रहा है. 


Banda News: 15 साल पुराने STF हत्याकांड में अहम फैसला, कोर्ट ने ठोकिया गैंग के 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा


पहली बारिश में हुआ बुरा हाल
शामली में सीजन की पहली बारिश ने ही सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस बारिश की वजह से यहां के व्यापारियों के सभी धंधे चौपट हो गए हैं. लोग अपनी जरुरत का सामान लेने के लिए पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पानी है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों का आरोप है कि नगरपालिका ने गंदे नालों की सफाई ठीक तरीके से नहीं कराई जिसकी वजह से पानी भर गया. सालों से यहां यही हाल है. हर साल बरसात में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है. 


ये भी पढें- 


Barabanki Road Accident: बीजेपी सांसद निरहुआ के बड़े भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी का हुआ ऐसा हाल