Shamli News: यूपी के शामली (Shamli) में एक बिटौड़े में लगी आग में मनुष्य कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. ये मनुष्य कंकाल बिटौड़े में लगी आग की राख में पड़े मिले है. जिसकी सूचना पर पुलिस (Shamli Police) विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी शामली भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. आसपास के लोगों के मुताबिक बिटौड़े के अंदर दो कंकाल होने की आशंका है. फिलहाल कंकाल के अवशेष को शामली पुलिस ने फॉरेंसिक लैब के लिए भेज दिए हैं और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.


बिटौड़े की आग में कंकाल मिलने से सनसनी
ये मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली-शामला का है. जहां पर देर रात एक बिटौड़े में आग लग गई थी. जिसमें दो मनुष्य के कंकाल मिले हैं...आज सुबह जब एक महिला खेत में गोबर डालने के लिए गई तो उसने देखा कि बिटौड़े की राख में मनुष्य के कंकाल पड़े हुए हैं. जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस पर तत्काल प्रभाव से एसपी शामली अभिषेक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के माध्यम से कंकाल कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए गए.



 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी शामली अभिषेक का कहना है कि शामली जनपद के एक गांव श्यामली शामला में एक बिटौड़े में कंकाल के अवशेष मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. कंकाल के अवशेषों से ये साफ नहीं हो पाया है कि ये बच्चों के है या फिर किसी बड़े शख्स के हैं. पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच में जुट गई है जल्द ही इस घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. 

 

ये भी पढ़ें-