Agnipath Scheme: यूपी के शामली (Shamli) ने राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने आज से अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में आंदोलन का आगाज कर दिया. जयंत युवा पंचायत के सहारे इस आंदोलन को बढ़ाएंगे. उन्होंने आज शामली के बड़ौत कस्बे में युवा पंचायत की, जहां वो केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे. अग्निपथ योजना को लेकर जयंत ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जोरदार हमला बोला और कहा कि अग्निपथ आर्मी के रेजिमेंटल सिस्टम को तबाह करने की योजना है. 


जयंत चौधरी ने बोला पीएम मोदी पर हमला


जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र का सेना में बड़ा नाम है उस क्षेत्र को मिटा दिया जाए. मोदी जी ये दंड देना चाहते हैं. सेना में सब रिटायर्ड हो जाएंगे तो अग्निवीर बचेंगे. उन्होंने कहा कि हमने युवा पंचायत रखी, तो गांव-गांव में पुलिस वालों को भेज दिया. जिनके आगे ना पीछे कोई वो क्या जानेंगे. उन्होंने कहा कि इनका बस चलेगा तो कुंवारे रह जाओगे. खुद की हुई नहीं या संभली नहीं, तुम्हारी होने नहीं देंगे. जयंत चौधरी ने कहा कि यदि मुकद्दमा लिखना है तो मुझपर लिख देना. 


Aligarh News: अधिकारी को तिलक लगाना मुस्लिम महिला टीचर को पड़ा भारी, भड़क उठे मुस्लिम शिक्षक, जांच शुरू


अग्निपथ योजना को लेकर कही ये बात


जयंत ने कहा कि अग्निपथ योजना एक रात में नहीं बनी. मोदीजी ने तीन साल पहले बनाई थी. हमने पंचायतों का सिलसिला शुरू कर दिया है. जयंत ने कहा कि वो अपनी सारी निधि खेल पर खर्च करना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो बुलडोजर की चाबी छीन लेंगे. उन्होंने कहा कि ये बनावटी शेर हैं, दिखावटी शेर हैं ढेर हो जाएंगे. शामली के शेरों के सामने टिक नहीं पाएंगे. साथ ही उन्होंने सामाजिक न्याय आयोग का गठन किये जाने का प्रस्ताव भी पंचायत में रखा. जयंत ने चुटकी ली कि गंजे को कंघा, मुर्दे को इंश्योरेंस बेचने में बीजेपी वाले माहिर हैं. जयंत चौधरी ने कहा आज जो सेना में हो रहा है कल पुलिस में होगा. हालांकि इस युवा पंचायत में युवाओं की संख्या बेहद कम नजर आई, नाम भले ही युवा पंचायत था लेकिन भीड़ में युवा कम और किसान व बुजुर्ग ज्यादा नजर आए. 


ये भी पढ़ें- 


Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल