राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
Rakesh Tikait In Shamli: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धमकी दी है कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वो एक बार फिर सड़क जाम और ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.
![राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च up news shamli Rakesh Tikait said if farmers demands not accepted, they will take out tractor march ann राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/07/95cf1653ea118a60810adb3f541a8a131662526888873275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakesh Tikait In Shamli: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने धमकी दी है कि यदि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ कोई सहमति नहीं बनती तो लोग सड़क जाम और नगर में ट्रैक्टर (Tractor) मार्च निकालेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि वो अगला गन्ना सीजन चालू होने से पहले गन्ना भुगतान करा देंगे. इसके साथ ही उन्होंने मिल मालिक से किसानों (Farmers) की पेमेंट के रूप में चेक देने की बात भी कही.
बात नहीं बनी तो किसान उठा सकते हैं ये कदम
भारतीय किसान यूनियन का धरना आज दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में जारी रहा. इस बीच प्रशासन और किसान यूनियन के बीच बातचीत का दौर भी चलता रहा. इसके लिए भारतीय किसान यूनियन ने एक कमेटी का गठन किया गया है. जिला प्रशासन के साथ आज की उनकी बातचीत विफल हो गई. बिजली समस्या को लेकर विद्युत के अधिकारियों से भी वार्ता चल रही है. टिकेत ने कहा कि यदि बात नहीं बनती तो क्षेत्र के लोग सड़क जाम व क्षेत्र में ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कह रहे हैं.
प्रशासन से बातचीत के लिए बनाई समिति
राकेश टिकैत ने बताया कि यहां के स्थानीय किसानों की एक समिति बनाई है वो खुद समिति में नहीं है, लेकिन समिति की प्रशासन के साथ बातचीत चल रही है. जैसे ही बातचीत सफल होती है तो वह जानकारी देंगे लेकिन अभी तक अधिकारी लाइन पर नहीं आए हैं. आपको बता दें किसानों की कई मांगों को लेकर बीकेयू अनिश्चितकालीन धरने पर है. इस धरने को सफल बनाने के लिए यूनियन के कार्यकर्ता पूरी जान लगाए हैं. इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राकेश टिकैत कर रहे हैं. जिसे हजारों किसानों की समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)