Shamli Viral Video: उत्तर प्रदेश के कैराना (Kairana) में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पुलिसकर्मी एक युवक के साथ जंगल में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो गांव खुरगान का बताया जा रहा है. पुलिस (Police) वाले जिस शख्स को मार रहे हैं उसका नाम गय्यूर है. जिसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी और पुलिस पर उससे मारपीट के आरोप लगे थे. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है.


वायरल वीडियो में क्या दिखाई दिया?


14 सैकेंड के इस वायरल वीडियो में चार पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं जिन्होंंने एक युवक को पकड़ा हुआ है. इसी दौरान युवक की ओर से अपने हाथों से कुछ सामान छत की ओर फेंका जाता है. जो दीवार से टकराकर वापस गिरता है और उसे एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में कैच कर लेता है. इसके बाद तीन पुलिसकर्मी युवक के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए गन्ने के खेत की ओर ले जाते दिख रहें हैं. यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान का बताया जा रहा है. जिसे किसी शख्स ने अपने घर की छत से बनाया है. आरोप है गय्यूर की मौत से पहले कुछ पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट कर रहे थे. हालांकि वीडियो में उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है.


पुलिस ने कही जांच की बात


दरअसल, 35 साल के गय्यूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसका शव 21 नवंबर को उसके खेत पर पड़ा मिला था. उस समय मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से दो दिन पूर्व पुलिस को हिरासत में लेकर मारपीट की जिसमें चोट के कारण मौत हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, ऐसे में विसरा जांच के लिए के लिए सैंपल भेजा गया है. उधर इस पूरे मामले पर एसपी अभिषेक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है. एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि मृतक गय्यूर के परिजन आज उनके पास भी आए थे. पुलिस वायरल हुए वीडियो की भी जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Watch: आजम खान बोले- 'इस्लाम में खुदकुशी हराम है, इसलिए मैं जिंदा हूं', रामपुर में वोटिंग से पहले छलका दर्द