Shamli News: शामली में अधेड़ महिला से गैंगरेप कर बुरी तरह मारपीट, मरा समझकर जंगलों में छोड़ा, एक गिरफ्तार
Shamli Gangrape: उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना में एक अधेड़ महिला से गैंगरेप कर बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपी महिला को मरा समझकर वहीं छोड़कर भाग गए.
![Shamli News: शामली में अधेड़ महिला से गैंगरेप कर बुरी तरह मारपीट, मरा समझकर जंगलों में छोड़ा, एक गिरफ्तार up news shamli woman gang rape and thrown into the jungle naked ann Shamli News: शामली में अधेड़ महिला से गैंगरेप कर बुरी तरह मारपीट, मरा समझकर जंगलों में छोड़ा, एक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/905704415807002e24d1b335ddd249c51663138402390275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shamli Gangrape: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में कैराना (Kairana) में एक अधेड़ महिला का नग्न अवस्था में मिली है. कहा जा रहा है कि महिला के साथ पहले गैंगरेप (Gangrape) किया गया और फिर उससे बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए. ये घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव एरटी की है. पुलिस (Police) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है.
निर्वस्त्र हालत में मिली महिला
कैराना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाले ग्रामीणों को जंगल में एक महिला निर्वस्त्र और गंभीर रूप से घायल हालत में मिली, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. ये खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कैराना पुलिस एरटी के जंगल में पहुंचे, जिसके पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. ये महिला पानीपत की रहने वाली है. ग्रामीणों ने महिला का वीडियो भी बनाया है जिसमें वो उससे पूछ रहे हैं कि तुम कहां की रहने वाली हो और ये सब किसने किया है. महिला ग्रामीणों से पानी भी मांगती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)