Shivpal Singh Yadav Comment On Udayveer Singh: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) पर पलटवार किया है. शिवपाल यादव ने उदयवीर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग बहुत छोटे हैं. इनको तो हमने ही सिखाया है. उन्होंने कहा कि ये लोग मेरे साथ तो सीखे है और सिखाया है मैंने, हमने हमेशा जनता की लड़ाई को लड़ा है इसके साथ ही उन्होंने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और प्रदेशवासियो से पंद्रह अगस्त पर राष्ट्रीय पर्व मनाने और घर घर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया. 


शिवपाल यादव का सपा पर वार


दरअसल ये शिवपाल सिंह यादव और उदयवीर सिंह के बीच ये जुबानी जंग रामगोपाल यादव की सीएम योगी से मुलाकात को लेकर छिड़ी हुई है. बीते दिनों सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने एटा के पूर्व सपा विधायक और उनके परिवार पर उत्पीड़न को रोकने की मांग की थी, जिसपर निशाना साधते हुए शिवपाल ने ट्वीट किया कि "न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम...और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं?" जिसका जवाब देते हुए सपा नेता उदयवीर ने कहा जब भी मौका आया पार्टी ने इसका भी विरोध किया है. 


Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी


उदयवीर सिंह को दिया करारा जवाब


शुक्रवार को जब पत्रकारों ने शिवपाल सिंह यादव के इस ट्वीट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "मैंने गलत क्या लिखा है जो देख रहा हूं वही लिखा है" वहीं जब उनसे सपा नेता उदयवीर सिंह पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत छोटे लोग हैं मैं इन पर बात भी नहीं करना चाहता. मेरे साथ रहकर यह सब सीखे हैं. 


शिवपाल यादव ने बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान का भी समर्थन किया और कहा कि ये राष्ट्रीय पर्व है. हर एक देशवासी एवं प्रदेश वासी को मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज को लगाने का काम करें. उन्होंने कहा कि हम तो पिछले 22 साल से तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं इस राष्ट्रीय पर्व पर सभी लोग राष्ट्रीय ध्वज अपने-अपने घरों में पहुंचाने का काम करें. 


ये भी पढ़ें-