UP Politics: बिहार के बहाने चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, विपक्ष की एकजुटता पर कही ये बात
Shivpal Yadav on Akhilesh Yadav: प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि बिहार के नेता परिपक्व थे इसलिए वहां सरकार बन गई.

Shivpal Yadav In Etawah: भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) इटावा (Etawah) पहुंचे और उन्होंने अपने इकलौती बड़ी बहन से राखी बंधवाई. इस मौके पर शिवपाल यादव ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी तो वहीं दूसरी ओर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने को लेकर यूपी के विपक्ष के नेताओं पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) के नेता परिपक्व थे इसलिए वहां के नेताओं ने सरकार बना ली.
इशारों-इशारों में अखिलेश पर निशाना
शिवपाल यादव से जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर सवाल किया गया तो उन्होने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना ही निशाना साधा और उन्हें इशारों-इशारों में अपरिपक्व कहा. शिवपाल यादव ने कहा कि वहां के नेता परिपक्व थे इसलिए वहां सरकार बन गई, लेकिन यहां के नेताओं में जब तक परिपक्वता नहीं आयेगी तब तक यहां कुछ नही हो सकता. बिहार के नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और सरकार बना ली. यहां शिवपाल यादव ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया हो लेकिन उनका इशारा अखिलेश यादव की तरफ ही था.
विपक्ष की एकजुटता पर कही ये बात
शिवपाल यादव से जब विपक्ष को एकजुट करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब दिया और कहा कि "अगर परिपक्वता दिखाएंगे तभी सब एक हो सकते है जुड़ सकते हैं. अभी हमारी पार्टी छोटी है जब हम अपना संगठन मजबूत कर लेंगे और समय आएगा तब सब आपके सामने होगा. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश के 2024 में विपक्ष के पीएम के चेहरे पर भी मुहर लगाई और कहा कि वो अनुभवी हैं, 8 वीं बार मुख्यमंत्री बने है और पुराने समाजवादी भी हैं.
फिरोजाबाद में सिपाही के थाली वाले घटिया खाने के वायरल वीडियो पर शिवपाल यादव ने कहा कि सिपाहियों के मेस और जेल में घटिया खाना मिलता है कमीशनखोरी हो रही है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. लेकिन सरकार इसको रोक नहीं पा रही है. अपनी पार्टी प्रसपा के प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर कहां हमने युवाओं को मौका दिया है, संगठन को मजबूत कर रहे है, जिला संगठन भी जल्द तैयार होगा.
वहीं दूसरी तरफ रक्षाबंधन के दिन शिवपाल सिंह यादव ने अपनी इकलौती बड़ी बहन कमला देवी के घर जाकर राखी बंधवाई. प्रसपा प्रमुख बहन से राखी बंधवाने के बाद एक घंटे तक बहन के घर रुके.
ये भी पढ़ें-
Barabanki News: आबकारी इंस्पेक्टर का गजब बयान, कहा- 'युवाओं को नशीली दवाओं से बचाना है शराब से नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

