Kanpur Hallett Hospital: कानपुर मेडिकल कॉलेज (Kanpur Medical College) से सम्बद्ध हैलट अस्पताल में दवाइयों की कमी शुरू हो गई है. हालत ये है कि अस्पताल के पास अब सिर्फ 15 दिनों की दवाइयों का ही स्टॉक बचा है. अस्पताल में मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन (Medical Supplies Corporation) की तरफ से दवाइयां सप्लाई ही नहीं हो पा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर जल्द अस्पताल में दवाइयों की सप्लाई नहीं हो पाई तो वो मरीजों को कैसे मिलेंगी. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसे लेकर दवा देने वाली कंपनी को एक पत्र भी लिखा है.
कानपुर हैलट अस्पताल में दवाईयों की कमी
कानपुर के हैलट अस्पताल में इन दिनों दवाइयों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मरीजों, के लिए जो दवाइयां स्टॉक में रहती हैं उनमें लगातार कमी आ रही है और यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की तरफ से दवा की सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिस कारण मरीजों को दवा देने में दिक्कत आ सकती है. इसकी वजह ये है कि इस अस्पताल में अब सिर्फ 15 दिनों की दवाइयों का ही स्टॉक बचा हुआ है.
सिर्फ 15 दिनों का स्टॉक रह गया है
दवाइयों के कमी को लेकर हैलेट अस्पताल प्रशासन के माथे पर भी पसीना आ गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और SIC ने इससे संबंधित एक पत्र शासन और यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन को भी लिखा है और दवाई के इस संकट के बारे में जानकारी दी है. SIC ने पत्र लिखा है कि यहां पर जल्द से जल्द दवाईयों की व्यवस्था करनी होगी क्योंकि अस्पताल में सिर्फ 15 दिनों का ही स्टॉक बचा हुआ है.
UP Politics: अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमारी कुर्सी जहां है, हम वहीं बैठेंगे'
आखिर कैसे मिल पाएगी मरीजों को दवाई
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर दवा सप्लाई करने वाली कंपनी समय से दवाईयां क्यों नहीं दे पा रही हैं जबकि करोड़ों रुपये एडवांस में कंपनी के पास जमा हैं. अगर समय पर दवा सप्लाई नहीं हुई तो हैलट के मरीजों का क्या होगा और यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन कब तक ये जरूरी दवाएं अस्पताल को मुहैया कराएगा.
ये भी पढ़ें-