UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नेता के जनसंपर्क कर गाँव से जाने के कुछ देर बाद गाँव के कुछ लोगो के बीच सड़क पर ही आपस में चुनावी बहस छिड़ गयी और भीड़ जमा हो गयी वहाँ से गुज़र रहे एक राहगीर युवक ने लोगो से साईड देने को कहा तो भीड़ में मौजूद एक दबंग ने उस पर गोली चला दी. फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. घटना मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके की है.
क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के मंजरा मिश्रीपुर गाँव में निवासी शिवकुमार पड़ोस के गांव हीरापुर में डेरी पर दूध देने गया था वहां से लौटने के दौरान ग्राम में ही प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के पास रुक गया वहां पर ग्रामीणों से जनसंपर्क के लिए एक नेता आए हुए थे जिनके जाने के बाद चुनाव को लेकर राजनीतिक बहस चल रही थी, जिसमें शिवकुमार ने रास्ता देने को कहा तो नन्हे और उसके दो बेटों पुष्पेंद्र और बिट्टू से उसकी कहा सुनी हो गई आरोप है कि उसी दौरान पुष्पेंद्र ने तमंचा निकाला और शिव कुमार को गोली मार दी, पेट में गोली लगने से शिवकुमार लहूलुहान होकर वहीं गिर गया फायरिंग की आवाज सुनकर पास में मौजूद अर्जुन और जॉनी ने शिवकुमार को बचाने का प्रयास किया तो पुष्पेंद्र ने उन पर भी फायरिंग कर दी. अर्जुन के चेहरे पर और जॉनी के हाथ में छर्रे लगने से वह भी घायल हो गए, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक और उसके पिता व भाई मौके से तमंचा लहराते हुए धमकी देकर फरार हो गए.
आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
लोगों ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से शिवकुमार की हालत गंभीर देखते हैं उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पुष्पेंद्र उसके भाई बिट्टू और पिता ने के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर दिया गया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: