Shravasti News: यूपी में सामूहिक रूप से हाथ धुलने को लेकर श्रावस्ती जनपद ने विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चार लाख 39 हजार 397 लोगों ने हैंडवॉश (Hand Wash) किया. इसमें स्कूली छात्र, ग्रामीण व कर्मचारी शामिल रहे. इस मौके पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book Of World Record) ने इसे दर्ज करते हुए प्रोविजनल प्रमाण पत्र जारी किया है.
एकसाथ 4,39,397 लोगों ने धोए हाथ
श्रावस्ती जनपद ने हैंड वॉश डे के मौके पर दुनिया में अपना परचम लहराया है. यह दुनिया का एक ऐसा जिला है जहां पर 4 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ हैंडवाश किया है. श्रावस्ती जिले की आबादी मात्र 12 लाख है. शिक्षा का स्तर 46 प्रतिशत ही है, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता सबसे अधिक है इसलिए गांधी जयंती पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित हाथ धोने में जिले ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. ये कार्य गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया है. इस पूरे मुहिम में चार लाख 39 हजार 397 लोगों ने भाग लिया. इसमेंं छह से लेकर 60 वर्ष आयु वर्ग के लोग शामिल रहे. इन लोगों ने एक साथ हाथ धोए.
श्रावस्ती में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि इस मुहिम में जनपद के सभी विभाग शामिल रहे. इसमें कार्यालय से लेकर फील्ड तक में लोगों ने सुबह नौ बजे से 10 बजे के मध्य हिस्सा लिया. इस मौके पर DM ने बताया कि श्रावस्ती ने सामूहिक रूप से हैंड वॉश करके विश्व कीर्तिमान बनाया है. इससे पूर्व सामूहिक रूप से हाथ धुलने का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में 37809 लोगों का है जो नाइजीरिया सरकार द्वारा 14 अक्टूबर 2011 को बनाया गया था.
इस बार श्रावस्ती ने गांधी जयंती पर ही 4,39,397 का रिकॉर्ड दर्ज कराया है. यह रिकॉर्ड जनवरी 2023 में प्रकाशित होने वाले अंक में रहेगा. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद जनपद वासियों में खुशी का माहौल है जिससे इनके हौसले और भी बुलंद होंगे.
ये भी पढ़ें-