Shravasti Fire: श्रावस्ती में हाईटेंशन तार की चिंगारी से गांव में लगी आग, चपेट में आए एक दर्जन घर
Shravasti Fire: यूपी के श्रावस्ती जनपद में बिजली के तारों में चिंगारी निकलने से गांव में आग लग गई. इस आग में एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
Shravasti Fire: यूपी के श्रावस्ती जनपद में बिजली के तारों में चिंगारी निकलने से गांव में आग लग गई. तेज हवाओं ने आग में घी डालने का काम किया देखते ही देखते करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गये. गांव के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान वो अपना थोड़ा बहुत सामान लेकर भागते हुए नजर आए. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को खबर दी गई. गांववाले भी बाल्टी से आग बुझाते हुए दिखाई दिए.
हाईटेंशन तार से गांव में लगी आग
ये घटना श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना में चयपुरवा गांव की है. इस गांव के ऊपर से हाईटेंशन तार निकल रही है. आज तेज हवा में इस तारों से चिंगारी निकली जिसके बाद ये नीचे कूड़े के ढेर पर जा गिरी और फिर गांव में आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही इकौना की पुलिस और फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. लेकिन तेज हवाओं की वजह से आग को बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग भी बाल्टी से आग बुझाते हुए नजर आए. इस भीषण आग में गांव के करीब 1 दर्जन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. घर में रखा अनाज, कपड़े सब कुछ जलकर राख हो गया.