Shravasti News: श्रावस्ती में पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप
Shravasti Crime News: यूपी के श्रावस्ती में पति ने पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. परिजनों का आरोप है कि वो अक्सर दहेज के लिए पत्नी को परेशान किया करता था.
![Shravasti News: श्रावस्ती में पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप Up news Shravasti husband killed his wife with knife, family make serious allegation ann Shravasti News: श्रावस्ती में पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या, परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/a3d42619110ceede8e9e61b3f5ea8e57_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shravasti Husband killed His Wife: यूपी के श्रावस्ती (Shravasti) में आज दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. करीब एक हफ्ते पहले ही पत्नी अपने मायके श्री नगर आई हुई थी. जिसके बाद बीती रात पति भी ससुराल पहुंच गया और फिर पत्नी को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया. परिजनों का आरोप है पति अक्सर दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई हैं. वहीं मृतका के परिजनों में मातम पसर गया है.
चाकुओं से गोदकर पत्नी की हत्या
ये घटना यहां के थाना मल्हीपुर के श्रीनगर इलाके की है. मृतका पूनम की एक साल पहले ही बहराइच के थाना मटेरा में रहने वाले राहुल के साथ हुई थी. राहुल अक्सर दहेज को लेकर पूनम को परेशान किया करता था. पूनम उसके अत्याचार को चुपचाप सहती रहती थी. जबकि राहुल के दिमाग में उसमें मारने की साजिश चल रही थी. एक हफ्ते पहले जब पूनम अपने मायके आई तो बीती रात उसका पति भी ससुराल पहुंच गया और पत्नी के गले पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. वहीं पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)