Madarsa Survey: श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसों का सर्वे नहीं कर पाई टीम, इस वजह से खाली हाथ लौटे अधिकारी
Madarsa Survey: यूपी के श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे मदरसे का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची लेकिन वो सर्वे नहीं कर पाई. टीम जब यहां पहुंची तो दरवाजे पर ताला दिखाई दिया.
![Madarsa Survey: श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसों का सर्वे नहीं कर पाई टीम, इस वजह से खाली हाथ लौटे अधिकारी up news shravasti madrasa survey team found locked on door at Indo-Nepal border ann Madarsa Survey: श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसों का सर्वे नहीं कर पाई टीम, इस वजह से खाली हाथ लौटे अधिकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/846e1efbc7594b7d3d154f7144a8e6ed1663924489704275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shrawasti Madarsa Survey: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) के निर्देशों पर इन दिनों मदरसों का सर्वे (Madrasa Survey) का काम बड़ी तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में श्रावस्ती (Shravasti) जनपद में भी सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को सर्वे किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन और जिला अल्पसंख्यक विभाग की सयुंक्त टीम बनाई गई है. इसी कड़ी में ये टीम भारत और नेपाल की सीमा (India Nepal Border) पर चल रहे मदरसों का सर्वे के लिए पहुंची लेकिन यहां पर वो सर्वे नहीं कर पाई.
जानिए क्यों मदरसों का सर्वे नहीं कर पाई टीम
श्रावस्ती जनपद में मदरसों का सर्वे शुरू हो गया जिसके लिए जिलाधिकारी ने एक टीम गठित की है. जिसमें जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी और एसडीएम मौजूद रहेंगे. इसी सिलसिले में आज सिरसिया ब्लॉक के भारत-नेपाल सीमा से लगे गांव रोशन पुरवा में सर्वे टीम पहुंची. जहां पर मदरसा दारुल फला मदरसे का सर्वे किया. सर्वे के दौरान मदरसे में कोई भी कारी या मौलाना नहीं मिला. मदरसे के कमरों में ताले नजर आए. मदरसे में सन्नाटा पसरा हुआ था. जिसकी वजह से सर्वे टीम इसका सर्वे नहीं कर पाई.
UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल
भारत-नेपाल सीमा से सटे मदरसों में मिला ताला
भारत नेपाल की सीमा से सटे दरुल फलां मदरसे का सर्वे करने पहुंची टीम के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी क्यों उस समय टीम के सवालों का जवाब देने के लिए मदरसे में कोई मौजूद नहीं था. यहां ये जानना बेहद जरूरी हो जता है कि ये मदरसा नो मैंस लैंड पर बना है. इस मदरसे के पास मान्यता के कोई भी कागजात मौजूद नहीं है.
इस मामले में DMO देवेन्द्र राय ने कहा कि एसडीएम और बीएसए के द्वारा सिरसिया ब्लाक के 3 मदरसों का सर्वे किया गया है. यहां पर सभी मदरसे बंद पाये गये अभी किसी प्रकार के अवैध मदरसे नहीं पाये गये हैं क्योंकि जो मदरसे हैं वह बन्द थे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)