Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पुलिस ने एक अफगानी शख्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस अफगानी शख्स पर आरोप है कि उसका साल 2021 में ही वीजा खत्म हो गया है. बावजूद इसके अब भी वो भारत की कई जगहों पर आता-जाता दिखाई देता रहता है. पुलिस ने इन तीनों को मुखबिर की सूचना पर भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव के पास से गिरफ्तार किया.
अफगानी नागरिक समेत 3 गिरफ्तार
ये मामला श्रावस्ती जनपद के थाना सिरसिया के भारत नेपाल सीमा से सटे गांव गुलरा परसोहना गांव के पास का है. यहां भारत-नेपाल की सीमा खुली है यहां बड़ी आसानी से भारत से नेपाल आया-जाया जा सकता है. पुलिस को मुखबिर द्वारा यहां अफगानी नागरिक इमरान समी सफी समेत तीन लोगों के होने की खबर मिली. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो वो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने तेजी से तीनों की घेराबंदी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने जब अफगानी नागरिक से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वो अफगानिस्तान के कुनार जलालाबाद का रहने वाला है. 2017 में वो टूरिस्ट विजा पर भारत आया था. जिसके बाद साल 2021 में ही उसका वीजा खत्म हो गया. वीजा खत्म होने के बाद भी वो चोरी छुपे गुड़गांव, दिल्ली, पंजाब जैसी जगहों पर काम करता रहा. इन दिनों आरोपी अफगानी नागरिक लुधियाना में काम कर रहा था. इसी दौरान वो भारत नेपाल की सीमा से सटे सिरसिया गांव के कुछ लोगों के साथ श्रावस्ती आया था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को इनके बारे में मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अफगानी शख्स से सख्ती से पूछताछ भी करेगी. पुलिस ये जानना चाहेगी कि आखिर वीजा खत्म होने के बाद भी वो भारत में क्या कर रहा था. यहां क्यों रुका और भारत नेपाल सीमा पर आने का उसका मकसद क्या था.
SP अरविंद कुमार मौर्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक अफगानी शख्स अपने 2 साथियों के साथ श्रावस्ती आया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से कोई आधिकारिक डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले हैं. तीनों आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं
ये भी पढ़ें-
Watch: मुलायम सिंह यादव पर बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़े उनके ड्राइवर, यहां देखें वीडियो