Shravasti News: बाग में बन रहा था अवैध हथियार तभी अचानक पहुंच गई पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि, इकौना के मध्यनगर मनोहरापुर का रहने वाला दिनेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.
UP News: श्रावस्ती पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. जिले के शिवाजोत गांव ग्राम सचिवालय के पीछे बाग में अवैध रूप से तमंचे का निर्माण किया जा रहा था. जिसका खुलासा करते हुए इकौना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से पुलिस ने चार निर्मित तमंचे, पांच अर्द्धनिर्मित तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण व कारतूस बरामद किया. उन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
कैसे हुए गिरफ्तार
बता दें कि श्रावस्ती जिले के थाना इकौना के प्रभारी निरीक्षक रात में गश्त पर थे. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शिवाजोत गांव स्थित ग्राम सचिवालय के पीछे कुछ दूरी पर यूकेलिप्टस का बाग है जिसमें अवैध रूप से तमंचा बनाया जाता है. मुखबिर की सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक ने बाग में छापा मारा. जहां से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया
क्या क्या बरामद
एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि, इकौना के मध्यनगर मनोहरापुर का रहने वाला दिनेश यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जिसके खिलाफ बहराइच और इकौना में 15 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें तीन हत्या, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा अधिनियम और शस्त्र अधिनियम सहित कई अन्य धाराएं शामिल हैं. वही इन लोगों के पास से खोखा कारतूस 12 बोर, 2 तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 2 कारतूस प्रतिबंधित 7.62 बोर, 7 नाल 12 बोर, 2 नाल 315 बोर, 5 अर्द्ध निर्मित तमंचे समेत अन्य उपकरण बरामद किये गये है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: