Shrikant Tyagi Case: नोएडा (Noida) के चर्चित श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) मामले को लेकर अब त्यागी समाज (Tyagi) एक जुट होकर विरोध जता रहा है. श्रीकांत त्यागी के पक्ष में जगह-जगह मीटिंगों का सिलसिला चल रहा है. मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक गांव के बाहर तो बीजेपी (BJP) नेताओं के गांव में प्रवेश पर रोक लगाने का होर्डिंग तक लगा दिया गया है. इस होर्डिंग पर लिखा है कि ये त्यागियों का गांव हैं जहां बीजेपी नेताओं का आना निषेध है.
श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आया त्यागी समाज
मुजफ्फरनगर में स्थित गांव सोहंजनी तगान त्यागी समाज का बहुसंख्यक गांव है. जहां त्यागी समाज ने गांव के बाहर एक बैनर लगाया गया है. जिसमें लिखा गया है कि यह एक ऐतिहासिक त्यागियो का गांव है. बीजेपी नेताओं का इस गांव में प्रवेश बंद है. बायकॉट बीजेपी, हम सब की भूल कमल का फूल. गांव के लोगों को कहना है कि हम श्रीकांत त्यागी को तो नहीं जानते लेकिन वह त्यागी है इसलिए हम उसके साथ खड़े हैं. वह हमारे समाज का आदमी है.
ग्रामीणों ने दी ये दलील
इस गांव के रहने वाले बिट्टू त्यागी ने कहा कि हम श्रीकांत त्यागी के समर्थन में हैं. हमारे समाज को अपमानित किया जा रहा है. एक सांसद और दूसरा सपा का एमएलसी सुनील साजन वह हमारे समाज को बदनाम कर रहे हैं. श्रीकांत त्यागी की पत्नी का भी अपमान किया जा रहा है और जो वीडियो दिखा रहे हैं वह आधी है. हम सरकार से मांग करते हैं इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाए. सरकार द्वारा एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. सब सांसद जी के कहने से हो रही है क्या सब कुछ सांसद जी के कहने से ही होगा पब्लिक का कोई अधिकार नहीं है.
बीजेपी सांसद महेश शर्मा पर नाराजगी
वहीं एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि नोएडा के सांसद महेश शर्मा जी द्वारा श्रीकांत त्यागी को अपशब्द कहा गया और एक महिला को भी उनके इशारे पर प्रताड़ित किया जा रहा है. नोएडा के पुलिस कमिश्नर के साथ भी गाली गलौज की गई थी सांसद के द्वारा श्रीकांत त्यागी के प्रति एकदम कार्रवाई हुई जो सांसद ने समाज के बारे में अपशब्द कहा है उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जो हमारे यहां के प्रतिनिधि हैं उनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है हम सिर्फ बीजेपी की खिलाफत कर रहे हैं.
सपा नेता सुनील साजन पर भी कार्रवाई की मांग
वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने सपा एमएलसी सुनील साजन द्वारा भी त्यागी समाज को गुंडा कहने, त्यागी समाज में महिलाओं की इज्जत नहीं है बीजेपी के अंदर जितने त्यागी है औरतों का सम्मान नहीं करते हैं जैसे बयान पर आपत्ति जताई और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की. अगर कार्रवाई नहीं होती तो हमारे गांव में चाहे कोई जनप्रतिनिधि सपा, लोकदल या बीजेपी का हो, हम नहीं चाहते कि हमारे गांव में आए. हम चाहते हैं सांसद महेश शर्मा व सपा एमएलसी सुनील साजन के खिलाफ भी कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें-