UP News: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में मनरेगा के काम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. मनरेगा के काम में मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम कराना आम बात हो गई है. प्रशासन के लाख सख्ती के बावजूद इस पर अंकुश लगता नहीं दिख रहा है. मनरेगा के काम में मजदूरों की जगह पर मशीनों से काम लिया जा सकता है. जिसका ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के बांसी ब्लाक के ग्राम पंचायत बलुआ का है. जहां पर लोडर और जेसीबी मशीनों से खुदाई हो रही है. इस जगह पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब की खुदाई का काम चल रहा है.


विधायक जय प्रताप सिंह ने किया था शिलान्यास
केंद्र और प्रदेश सरकार की चलाई गई इस महत्वपूर्ण योजना के तहत हर ब्लॉकों में कम से कम एक तालाब का सुंदरीकरण कर उसे उपयोगी बनाना है. इसके लिए सभी विधायकों और सांसदों को तालाब गोद लेना था. इसी योजना के तहत 10 मई को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक जय प्रताप सिंह ने सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर के तहत इस तालाब का शिलान्यास किया था. 


Hapur Factory Blast: खिलौना बंदूक बनाने में बारूद का हुआ था इस्तेमाल, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा


'डीसी ने कहा कि जाएगी कार्रवाई'
यह योजना मनरेगा के अंतर्गत है जिससे गांव के बेरोजगार महिला-पुरुषों को रोजगार का साधन मिल सके लेकिन बलुआ गांव के अमृत सरोवर योजना में मशीन लगा कर काम करवाया जा रहा है. मनरेगा मजदूरों की हाजरी काफी संख्या में लगवाई जा रही है. मनरेगा के काम में खुलेआम हो रहे इस भ्रष्टाचार को लेकर डीसी मनरेगा संजय शर्मा ने कहा कि ये मामला संज्ञान में आया है टीम गठित कर, जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है. जो भी अनियमितता मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.  


Agra News: भड़काऊ बयान के बाद जामा मस्जिद कमिटी अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू पक्षकार की हत्या की दी थी धमकी