(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sitapur News: सीतापुर में बेखौफ बदमाश! पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट
Sitapur Crime News: पीड़ित महिला ने कहा रात 2 बजे अज्ञात बदमाश घर में घुसे और उन्हें बंंधक बना लिया. चिल्लाने पर मारने की धमकी दी. इसके बाद घर में रखा जेवर, नगदी और सामान लूटकर फरार हो गए.
Sitapur Loot: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में लूट की घटना सामने आई है. राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले के थाना अटरिया इलाके में शनिवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में धावा बोल दिया और घर में सो रही उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की नकदी, जेवरात समेत करीब 15 लाख का माल लूट लिया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर डकैत फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित की ओर से तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
थाना अटरिया इलाके के नई गढ़ी धरावा निवासी राजेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं. उनके बेटे अरुण कुमार सिंह काम के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे. शनिवार की रात उनकी मां घर में थी और पिता बाहर लेटे हुए थे. अरुण ने कहा कि रात करीब 12 बजे 7 से 8 बदमाश उनके घर में घुसे और मां को असलहों के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद डकैतों ने घर में रखी चार गोदरेज अलमारी को तोड़कर उसमें रखी 5 सोने की चेन, चार अंगूठी, 2 गले के सेट, एक बाली, 6 सोने के कंगन, 2 जोड़ी झुमकी समेत की लाख की ज्वैलरी और दो लाख की नकदी, कपड़ा लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित महिला शीला सिंह ने बताया कि रात 2 बजे अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और उन्हें बंंधक बना लिया. चिल्लाने पर मारने की धमकी दी और घर में रखा सारा जेवर, नगदी और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.
सूचना मिलते ही अरुण सिंह लखनऊ से भागकर घर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद सीओ सिधौली, एसओ अटरिया ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस के पहुंचने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह भी मौके पर पहुंच गए और स्वाट टीम समेत सर्विलांस टीम, व पुलिस की टीम गठित कर जल्द ही खुलासे की बात कही. पीड़ित परिवार के मुताबिक डकैत करीब 15 लाख का सामान लूट ले गए.
आपको बता दें कि पूर्व जिला पंचायत राजेंद्र सिंह सीतापुर के पूर्व एमएलसी रहे राकेश सिंह के बहनोई हैं. राकेश सिंह इन दिनों बीजेपी में हैं. ऐसे में सत्ता पक्ष से जुड़े नेता और एमएलसी रहे राकेश सिंह के बहनोई के घर हुई घटना को लेकर पुलिस भी सकते में हैं और मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'चाचा शिवपाल को धक्का, पिता को लात मारकर किया पार्टी पर कब्जा', योगी के मंत्री का अखिलेश पर निशाना