Sitapur News: ग्रामीणों की शिकायत के बाद सीतापुर प्रशासन की खुली निंदा, धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम को किया सीज
यूपी के सीतापुर में चल रहे अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्यवाही की है. जिला प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध क्लीनिकों को सीज किया है.
UP News: सीतापुर में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और क्लीनिकों पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ी कार्यवाही की. इसके साथ ही इन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिकों की शिकायत मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से ग्रामीणों ने की थी. जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम सदर अनिल कुमार रस्तोगी, सीओ सदर राजु कुमार साव, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र शाही, हरगांव थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल ने औचक निरीक्षण किया.
क्लीनिक को किया गया सीज
जब मां क्लिनिक पर निरिक्षण किया गया तो वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई स्टाफ, जो स्टाफ मौजूद था वह भाग चुका था. उस क्लिनिक में बने अंडरग्राउंड तहखाने में 3 महिला मरीज मिली जो अपना इलाज कराने आयी थी. उस अस्पताल में जो दवाएं थी वो सभी एक्सपायरी हो चुकी थी. जिसके बाद एसडीएम सदर ने तत्काल उस क्लिनिक को सीज कर दिया और मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए. वहीं दूसरे क्लिनिक (अनन्या क्लिनिक) की भी जांच की गयी. वहां सिर्फ डॉक्टरों के नाम के बोर्ड लगे थे, लेकिन कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. सभी दवाएं यहां भी एक्सपायरी थी.
UP Rain Update: यूपी में भारी बारिश के चलते मलबे में दबकर लखनऊ के नौ मजदूरों समेत 22 लोगों की मौत
सीएम और जिला प्रशासन से की गई थी शिकायत
एसडीएम सदर के अनुसार जो दोनों क्लिनिक पर छापा मारा गया उसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से की गयी थी. जिसके बाद आज दोनों क्लीनिकों पर छापेमार कार्यवाही कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. बीते दिनों जौनपुर के एसडीएम प्रदीप कुमार और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी वर्मा ने भी नर्सिंग होम की जांच की थी. इस दौरान कई क्लिनिक और नर्सिंग होम संचालक ताला बंद करके फरार हो गए थे. इस क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और कुछ क्लिनिक और नर्सिंग होम को सीज कर कर दिया गया था.