Sitapur News: सीतापुर में फसलों की बर्बादी से परेशान किसानों ने अस्पताल में कैद किए छुट्टा जानवर, बाहर से लगाया ताला
Sitapur News: सीतापुर में नाराज ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को सरकारी अस्पताल में बंद कर दिया और बाहर ताला लगाकर पहरेदारी शुरू कर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि ये पशु उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं.
Sitapur News: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में आवारा पशुओं से नाराज ग्रामीणों ने पशुओं को गांव के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में बंद कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण घंटों तक अस्पताल के बाहर बैठे रहे. कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि आवारा पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने कैद किए छुट्टा पशु
ये मामला महमूदाबाद विकास खंड के ग्राम पोखराकलां का है जहां बुधवार सुबह ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला, पोखराकलां पूर्व मंत्री और छह बार से विधायक रहे नरेंद्र वर्मा का गांव है. साथ ही कुर्सी से बीजेपी विधायक साकेन्द्र वर्मा का भी है ये पैतृक गांव है. इस गांव के लोग छुट्टा जानवरों से बेहद परेशान हैं. इन बेसहारा मवेशियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने 100 से ज्यादा मवेशियों को पकड़कर यहां के निर्माणाधीन पीएचसी में कैद कर दिया गेट पर ताला जड़कर खुद बाहर गेट पहरेदारी करने लगे हैं.
फसलों को बर्बाद कर रहे हैं पशु
ग्रामीणों का आरोप है सैकड़ों की संख्या में छुट्टा पशु उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनकी फसल चौपट हो रही है. प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी उनकी परेशानी का कोई हल नहीं निकल रहा है. जिसके बाद तंग आकर उनको ये कदम उठाना पड़ा.