Sitapur Crime News: सीतापुर (Sitapur) की महोली कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम (Crime Branch Team) को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्राज्यीय लुटेरे (Interstate Gang) गैंग के मास्टरमाइंड समेत 10 शातिर डकैत, लुटेरे और नकाबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Sitapur Police) को इनके पास से 20 ग्राम सोना, 1.4 किलो चांदी और करीब 1 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं. ये बदमाश पहले रात को घरों की रेकी करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. 


पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय गिरोह


इस अंतर्राज्यीय लुटेरे गैंग के जो सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनके नाम हारुन, दुशासन, रईस अहमद, मेराज, अवधेश लोनिया, विरेन्द्र कुमार, विजय लोनिया, अखिलेश, मुकीम और मोहम्मद नईम हैं. इस गिरोह के कब्जे से पुलिस को 1 लाख 12 हजार रुपये की नगदी, 1.4 किलो चांदी, 20 ग्राम सोने के जेवरात, दो बटुवा पीली धातु और घटना में इस्तेमाल होने वाली एक लोहे की सरिया, एक पेचकस, एक प्लास, 2 चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन, 3 तमंचा और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. 


वारदात से पहले करते थे रेकी


अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जिसके सदस्य सीतापुर समेत लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अमेठी, लखीमपुर खीरी व रायबरेली में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. ये गिरोह रात को कार से घूम-घूम कर पहले घरों में चोरी के लिए रेकी किया करता थे और फिर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. इस गिरोह के सरगना का नाम हारुन है. 


Kanpur News: उदयपुर में कन्हैयालाल के कत्ल का है कानपुर से कनेक्शन! कई जगह लगे थे डोनेशन बॉक्स


कई चोरी की घटनाओं का खुलासा


पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने पूछताछ में थाना महोली, कमलापुर, लहरपुर, रेउसा आदि जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में स्वाट व सर्विलांस प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल गुरपाल सिंह, कांस्टेबल अनुराग पांडेय, रवि वर्मा, उमेश मिश्रा, आनंद कुमार, सुमित राघव, राहुल कुमार तथा महोली के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ला, अपराध निरीक्षक सुरेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, शीतला प्रसाद सिंह व एजाज अहमद शामिल थे. 


ये भी पढ़ें- 


Kasganj News: कासगंज में दबंगों के खौफ से पलायन करने को मजबूर परिवार, पुलिस पर लगाया ये आरोप