Sitapur News: सीतापुर में गोकशी के तीन अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क
Sitapur News: यूपी के सीतापुर में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस प्रशासन ने 3 गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने इन तीनों की करीब 3.50 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.
![Sitapur News: सीतापुर में गोकशी के तीन अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क up news sitapur police attached property worth 3.50 crores under Gangster Act of 3 accused ann Sitapur News: सीतापुर में गोकशी के तीन अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, साढ़े तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/3c45e3ba5418ab844426870efc240ef81666262674062275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sitapur News: यूपी पुलिस (UP Police) लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. यही नहीं अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को भी कुर्क किया जा रहा है. इस कड़ी में सीतापुर (Sitapur) में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर (Gangster) के तीन आरोपियों पर पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अपराध द्वारा अर्जित की गई इनकी 3 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति की मुनादी कराकर कुर्क (Property Attached) कर लिया. ये तीनों अपराधी गौकशी जैसे अपराधिक कृत्यों में लिप्त पाए गए थे. जिनपर सदरपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे पंजीकृत थे.
3.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सीतापुर पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीनों गैंगस्टरों की संपत्ति को जब्त किया है. इस कार्रवाई में गौकशी के आरोपी गुफरान उर्फ पहाड़ी निवासी गुरूखेत का एक पक्का मकान, 4 दुकानें जब्त की जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपये हैं, दूसरे आरोपी डोगल उर्फ हसीब का 50 लाख रुपये का एक पक्का मकान और नसीर आलम निवासी मोहल्ला चिकवन टोला थाना खैराबाद के 5 कमरों का एक पक्का मकान, सवा 4 बीघा जमीन जिसकी कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है उसे कुर्क कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ गोवध निवारण तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. प्रशासन का कहना है कि इन अफराधियों की और भी संपत्तियों का पता चलाकर कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ थाना पिसावां क्षेत्र के सेज खुर्द निवासी मोहम्मद शादाब के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 16 लाख 73 हजार के मकान को जब्त कर सीज कर दिया गया है. ये कार्रवाई महोली तहसील के नायब तहसीलदार आलोक कुमार यादव तथा एसएस आई राजपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर की. अपराधी मोहम्मद शादाब के गैंगस्टर होने की मुनादी कराई गई और कहा गया कि आरोपी शादाब ने बेसहारा गौवंशों का वध कर मांस की बिक्री कर संपत्ति को अर्जित किया जिसे जब्त किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)