UP News: सीतापुर पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा है. जो चंदन की लकड़ी काटता और खरीदता है. दरअसल, सीतापुर के अटरिया थाना इलाके में 26-27 अगस्त की रात चंदीपुर में तस्करों ने पहले किसान को चारपाई से बाध दिया और मुंह में कपड़ा ढूंस कर हत्या कर दी. तस्करों ने हत्या करने के बाद चंदन के पेड़ काट लिए. 


इससे पहले भी कर चुके है चोरी
दरअसल, चंदन का पेड़ काट कर चोरी करने का यह पहला मामला नहीं था. इससे पहले ही 2017 में अटरिया थाना इलाके में चंदन का पेड़ चोरी हो चुका था. थाना कमलापुर और मछरेहटा इलाके में भी चंदन के पेड़ को काट लिए जाने की घटनांए सामने आई थी, लेकिन अटरिया की घटना को पुलिस ने चुनौती रूप में लिया था. इसके खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई थी. जिसके चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. 


लखनऊ के लेवाना होटल में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


तस्कर चलाते हैं अंतरजनपदीय गैंग
पुलिस ने बेशकीमती चंदन के पेड़ों को काटने और खरीदने वाले यह चंदन तस्कर के अंतरजनपदीय गैंग चलाते हैं. जिनका नेटवर्क सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ से होता हुआ इत्र की नगरी कन्नौज तक फैला हुआ था. पुलिस ने कमलापुर, मछरेहटा और अटरिया इलाकों में हुई चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. 


तस्करों का रहा है अपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि 9 अंतर जनपदीय चंदन तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक करोड़ 20 लाख कीमत की 15 कुंतल चंदन की लकड़ी को बरामद करने में सफलता पाई है. सीतापुर पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि पकड़े गए चंदन तस्करों में पेड़ काटकर ले जाने वाले और खरीदने वाले शामिल है. इस अंतरजनपदीय चंदन तस्कर गिरोह में कुल 13 लोग शामिल हैं. पुलिस अधिकक्षक ने आगे कहा कि चार अन्य लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं. जिन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा. इनके कब्जे से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं और इनका अपराधिक इतिहास भी रहा है.


Lucknow Hotel Fire: लखनऊ के होटल लवाना में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, एक महिला की मौत, देखें वीडियो