सीतापुर: कोरिया की एक नाबालिग के साथ फेसबुक के जरिए सीतापुर के युवक ने कोरिया के नाबालिग से आपत्तिजनक चैट करने वाला  शोएब गिरफ्तार, पुलिस इस तरह पहुंची आरोपी तक की. पीड़ित की ऑनलाइन शिकायत पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया. इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिस तरीके से इस अपराध को अंजाम दे रहा था, उसकी हकीकत सामने आने के बाद पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए हैं.


आइए आपको इस सनसनीखेज मामले से सिलसिलेवार रूबरू कराते हैं.दरअसल, जानकारों की मानें तो फेसबुक के जरिए अभी तक चाइल्ड पोर्नोग्राफी को अपराध की श्रेणी में नहीं माना जाता था. हाल ही में बने नए कानून के बाद इंटरपोल और भारत सरकार के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी को रोकने के लिए इसकी निगरानी शुरू कर दी गई है.


किस कानून के तहत हुई कार्रवाई


आईटी एक्ट 2000 के 67बी के तहत अगर कोई व्यक्ति काम वासना भड़काने वाले क्रियाकलाप आदि में बालकों को चित्रित करने वाली सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रकाशित या प्रचारित करता है तो वह दंड का भागीदार होगा.इस नए कानून के बाद कोरिया के एक नाबालिग ने ऑनलाइन मामला दर्ज कराया कि भारत के एक युवक ने ऑनलाइन सेक्सुअल हरकत करने के लिए उसे उत्साहित किया.इंटरपोल के जरिए टिपलाइन से शिकायत मिली.


आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस


इंटरपोल ने सर्च कर शिकायत को डीजीपी दफ्तर को भेजा.वहां से मामले में कार्रवाई के लिए एसपी साइबर को निर्देशित किया गया.एसपी ने नोएडा साइबर क्राइम को अवगत कराया.दरअसल,विश्व के सभी पुलिस हेड क्वार्टर नोएडा साइबर क्राइम से जुड़े हुए हैं. नोएडा साइबर क्राइम ने फेसबुक के जरिए चैटिंग करने वाले को जब सर्च किया तो अभिषेक मिश्रा के नाम से फर्जी आईडी पाई गई.इसके बाद आईडी का आईपी एड्रेस सर्च किया गया. फोन का आईएमईआई नंबर खंगाला गया.इसके बाद आईएमईआई को रन कराया गया तो जिस नंबर से फेसबुक के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी हुई थी,वह नंबर पता चला.फिर जब मोबाइल नंबर को रन कराया तो टैप मांगा गया.टैप को रन कराया तो सीडीआर के जरिए आरोपी की पूरी कुंडल सामने आ गई.फिर क्या था, पुलिस ने लोकेशन को ट्रेस कर सीतापुर के बिसवां के मोहल्ला जुलाही टोला के वार्ड महराजागंज निवासी 20 साल के शोएब अख्तर को खोज निकाला.


सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि आरोपी शोएब अख्तर कोरिया के 14 साल के एक नाबालिग के साथ फेसबुक के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर चैट और वायरल करता था.गृह मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें


UP Education News: बागपत के एक स्कूल में 111 विद्यार्थियों को बताया अंधा-गूंगा, इस तरह से पकड़ में आई खामी