Sitapur News: एटीएम कार्ड बदलकर निकालते थे पैसे, पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि पकड़े गए चार आरोपी
Sitapur: सीतापुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास 45 हजार रुपये 35 एटीएम के साथ अन्य सामान बरामद हुए हैं. यह चारों आरोपी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं.
UP News: एटीएम कार्डधारकों को सावधान करने के लिए यह खबर है. खासकर वह जो एटीएम से पैसा निकालते समय अपरचितों से मदद लेते हैं. सीतापुर पुलिस ने ऐसे ही अंतर्राज्यीय साइबर अपराध करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो एटीएम मशीन पर आने वाले ग्राहकों से नजर बचाकर उनके पिन को देख लेते हैं या किसी बहाने से ग्राहक के एटीएम कार्ड को अपने पास मौजूद उसी बैंक के अन्य एटीएम कार्ड से बदल लेते हैं. जिसके बाद अन्य किसी एटीएम मशीन पर जाकर नगद रुपये निकालने या फिर शॉपिंग कर फ्रॉड कर लिया करते है.
चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतापुर की शहर कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की टीम ने मुम्बई और प्रतापगढ़ जनपदों के रहने वाले चार अंतरजनपदीय शातिर साइबर अपराधियों अब्दुल कलाम, निवासी ग्राम तितौली थाना लालगंज प्रतापगढ़ हाल पता मुम्बई, ओमप्रकाश निवासी सगरा सुंदरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतागढ़, साकिर अली निवासी छुलईपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतागढ़ हालपता मुंबई, सैय्यद उर्फ सज्जाद निवासी तितौली थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 45 हजार रुपये नगद, 35 एटीएम कार्ड दो नम्बर प्लेट, 3 मोबाइल, एक हुंडई वरना कार बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह साइबर ढग सीतापुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों और महाराष्ट्र में भी ऐसी घटना को अंजाम देते थे. इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है. इस सफलता पर डीआईजी आरपी सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद इनाम भी दिया है.
क्या कहा पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि ऐसे गैंग को पकड़ने के लिए चार अभियुक्तों की साइबर क्राइम टीम और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम बनी थी. उसके द्वारा इनको पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. यह गैंग एटीएम मशीन पर जो ग्राहक जाते हैं. उनकी नजर बचाकर उनका पिन जान लेते थे. फिर ट्रांजेक्शन के दौरान ग्राहक का एटीएम लेकर उसे हुबहू नकली एटीएम से बदलकर उनका पैसा निकाल लेते थे. आरोपी मूलत: प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. इनमें से तीन का हाल पता मुंबई निकला है. इसमें अभियुक्त साकिर अली पर सात आपराधिक मुकदमे सामने आए हैं. उन्होंने आगे बताया कि टीमें लगी हुई है आगे इनसे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में कोतवाली नगर में दो मुकदमे दर्ज थे. उन्हीं मुकदमों की विवेचना के दौरान संयुक्त टीम को ये जानकारी मिली थी.