Mukhtar Ansari Interrogation: मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering Case) में पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को ईडी (ED) इन दिनों अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. मुख्तार से ईडी की पूछताछ का आज छठा दिन है. जांच एजेंसी आज भी कई अहम बिंदुओं पर बाहुबली से पूछताछ कर रही है, हालांकि अब तक हुई पूछताछ में ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से कोई खास जानकारी हासिल नहीं कर सकी है.

 

मुख्तार अंसारी से छठे दिन की पूछताछ में ईडी का मुख्य फोकस तीन बिंदुओं पर है. जांच एजेंसी आज वीडियो क्लिप्स के साथ मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है, ये वीडियो क्लिप्स मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले आतिफ रज़ा उर्फ सरजील और सांसद भाई अफजाल अंसारी समेत कई अन्य करीबियों के बयानों से जुड़ी हुई है. दरअसल ईडी ने पिछले दिनों जब इन लोगों से पूछताछ की थी तो उनके बयानों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई थी. जांच एजेंसी आज इन्हीं वीडियो को दिखाकर मुख्तार अंसारी से उन बयानों को वेरीफाई कर उन्हें क्रॉस चेक कर रही है.

 

पूछताछ में इन सवालों पर फोकस

ईडी की टीम इसके साथ ही मुख्तार अंसारी से उस मोबाइल सिम कार्ड के बारे में भी जानकारी ले रही है, जिसे वह पिछली बार बांदा जेल में रहते हुए इस्तेमाल करता था. ईडी को जानकारी मिली है कि यह सिम कार्ड प्रयागराज के लक्ष्मण मार्केट की एक दुकान से फर्जी नाम व पते पर इश्यू कराया गया था. ईडी यह जानना चाहती है कि आखिरकार सिम कार्ड को किसने और कब मुख्तार अंसारी तक जेल में पहुंचाया था.

 

ईडी की टीम इसके अलावा पूर्वांचल के एक बाहुबली सांसद से मुख्तार अंसारी व उसके परिवार के रिश्तो के बारे में भी पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम यह जानना चाहती है कि मुख्तार अंसारी के परिवार से इस सांसद के किस तरह के संबंध हैं. दोनों के बीच आर्थिक लेनदेन क्यों होता था. दोनों के बीच वित्तीय संबंध कैसे रहे हैं और क्या सांसद व उसके परिवार के नाम की कई संपत्तियां मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति तो नहीं है. पूर्वांचल का यह सांसद भी इन दिनों यूपी की एक जेल में बंद है. सांसद को पहले मुख्तार अंसारी के बेहद करीबियों में माना जाता था, हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्तो में कुछ तल्खी आने की बातें कहीं जाती हैं.

 

सवालों से बचने की कोशिश कर रहा है मुख्तार

ईडी सूत्रों का दावा है कि मुख्तार अंसारी जांच एजेंसी को कतई सहयोग नहीं कर रहा है. वह ज्यादातर सवालों पर या तो चुप्पी साध लेता है या फिर पिछले 17 सालों से जेल में होने की वजह से कोई भी जानकारी नहीं होने की बात करता है. ईडी ने इससे पहले शुरुआती पांच दिनों में मुख्तार अंसारी से उसकी फरार पत्नी अफशां अंसारी के लापता होने, परिवार व ससुराल की विकास कंस्ट्रक्शन व आकाश कंस्ट्रक्शन कंपनियों के गठन, वित्तीय लेनदेन और सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर वेयर हाउस बनाए जाने के साथ ही देश के कई हिस्सों में अर्जित की गई संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की थी. ईडी मुख्तार अंसारी से की गई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करा रही है. मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी में रहेगा.