Meerut News: योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद डॉ सोमेंद्र तोमर ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा जल्द ही आम जनता के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए जाएंगे. जिसमें कोई भी नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित वीडियो बनाकर शेयर कर सकता है. जिसके बाद संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


भ्रष्टाचार को लेकर उठाए जाएंगे कड़े कदम


दरअसल ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद मेरठ दक्षिण से विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने सबसे पहले खुद को मिली जिम्मेदारी के लिए आलाकमान को धन्यवाद किया और फिर बातचीत करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर कड़े कदम उठाने के संकेत दिए. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शासन द्वारा व्हाट्सएप नंबर जारी किए जाएंगे. भ्रष्टाचार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति इस पर वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है. जिसकी पुष्टि होने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


बिजली के बिल को लेकर कही ये बात


इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से भी बिजली चोरी ना करने की अपील की. ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि छोटे से लालच के चलते कई बार बिजली चोरी करने वालों को बड़ा भुगतान करना पड़ जाता है. जबकि यदि वह पूरा बिल चुका कर बिजली का इस्तेमाल करें तो वह कम पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से भी सेवाभाव उपभोक्ताओं की सेवा करने के निर्देश दिए. 


योगी के बुल्डोजर पर दी ऐसी प्रतिक्रिया


इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे बुलडोजर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो गलत काम करेगा उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा. अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री पर की गई कार्यवाही को लेकर ऊर्जा राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सीएम योगी प्रदेश में किसी को भी गलत काम करने की इजाजत नहीं देंगे. फिर चाहे वह भाजपा से जुड़ा हुआ ही कोई नेता क्यों ना हो. 


ये भी पढ़ें-


Siddharthnagar:  फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले 2 शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई


Jalaun: मटकों पर दिखा महंगाई का असर, जालौन में दोगुनी कीमत पर बिक रहे हैं मटके