UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बेटे ने जमीनी विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने लोहे की रॉड से अपने पिता के सर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया है. आरोपी ने अपने साले और दोस्त के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.


पिता ने कर ली थी दूसरी शादी
दरअसल थाना बढ़ापुर के धर्मुवाला गांव के रहने वाले प्रीतम सिंह की पत्नी का देहांत तीन साल पहले हो गया था, जिसके बाद प्रीतम सिंह ने बछली नाम की महिला से दूसरी शादी रचा ली थी. इस शादी के बाद प्रीतम और उनके बेटे कैलाश चंद्र में संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता था. क्योंकि प्रीतम सिंह अपनी पूरी संपत्ति पत्नि बछली को देना चाहता था. इस बात से नाराज होकर कैलाश ने अपने साले संदीप व उसके दोस्त सुधांशु के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या की साजिश रची.


सोते हुए पिता पर किया हमला
साजिश रचने के बाद कैलाश ने 26 नवंबर की रात को अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर सोते समय पिता के सर पर लोहे की रॉड से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया था. हत्या करने के बाद थाने में अपनी सौतेली मां के खिलाफ हत्या की तहरीर दे दी.


जांच में हुआ खुलासा
वहीं एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जब पुलिस ने पूरे घटना की जांच पड़ताल की है. इसमें पता चला कि मृतक प्रीतम सिंह की दूसरी शादी के बाद से उसके बेटे कैलाश चंद में संपत्ति विवाद को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. इसी झगड़े से परेशान होकर कैलाश ने अपने साले उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारा है. पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें


Crime News: गोरखपुर में साले की चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाला जीजा हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा


कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का आरोप- तानाशाही वाला है सरकार का रवैया, किसी मुद्दे पर नहीं करती चर्चा