(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bareilly New: किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष ने डीएम को लगाई जमकर फटकार, इस्तीफे की दी धमकी
UP News: उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने बरेली में डीएम के मीटिंग में देरी से पहुंचने पर जमकर फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली
Bareilly News: उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड(UP Kinnar Kalyan Board) की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर (Sonam Kinnar) बुधवार को बरेली पहुंची जहां पर डीएम के मीटिंग में देरी से पहुंचने पर उनका पारा बढ़ गया और उन्होंने डीएम को जमकर फटकार लगाई. सोनम किन्नर अपने अपमान से इतनी नाराज हुई कि उन्होंने अपने इस्तीफे तक की धमकी दे डाली. कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवाकांत द्विवेदी की फटकार लगाते हुए सोनम किन्नर ने कहा कि जब मेरे साथ डीएम और एसएसपी का इस तरह का व्यवहार है तो ये लोग जनता की क्या सेवा करते होंगे.
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने कहा कि मैं एक घंटे से बैठी हुई हूं लेकिन डीएम और एसएसपी गायब है. जबकि इस बोर्ड का गठन सुप्रीम कोर्ट के नेतृत्व में हुआ है. सोनम किन्नर ने कहा कि मैं आज विभागीय मीटिंग लेने आई हुई है, लेकिन यहां मेरे प्रोटोकॉल का भी ध्यान नहीं रखा गया. सोनम किन्नर ने कहा की केवल बरेली ही नहीं मैं जहां जहां मीटिंग में गई वहां ज्यादातर जिलों में इसी तरह की स्थिति रही है. उन जिलों में डीएम एसएसपी नही आते है. सोनम किन्नर इतनी नाराज हुई की उन्होंने कहा की मैं इस्तीफा दे दूंगी. मैं मीटिंग से भी जा रही है. डीएम के काफी मान मनौव्वल के बाद सोनम किन्नर रुकी और फिर प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद उन्होंने मीटिंग की.
किन्नरों का अपना आई कार्ड बनेगा
उन्होंने कहा की किन्नरों के घरों पर बुलडोजर चलाने को बीडीए कह रहा है. बड़ी मुश्किल से किन्नर घर बनवा पाते है. अगर आज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं आज यही धरने पर बैठ जाऊंगी. वही उन्होंने कहा की अब हर किन्नर का एक पहचान पत्र बनेगा जिसमे उनका क्षेत्र भी लिखा जायेगा ताकि क्षेत्र को लेकर किन्नर आपस में न भिड़े. किन्नरों को आत्मनिर्भर बनाने की भी योजना है. उन्होंने सभी किन्नरों से अपील की है कि किन्नर अपना अपना आई कार्ड जरूर बनवा ले. वही डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा की हम और एसएसपी एक निरीक्षण को गए हुए थे इसलिए देरी हो गई. किन्नरों के लिए एक बोर्ड का गठन हुआ है. किन्नर अब सीधे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डीएम और एसएसपी से मिल सकते है.