Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. मामला शुक्रवार की देर रात पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ का है, जहां पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर नीचे गिर गया. तार के टूटने से कई घरों में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में एक युवक आ गया. गांववाले किसी तरह उसे अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक के मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से गांववालों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. 


गांववालों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद गांववालों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. गांववालों ने शनिवार की सुबह युवक के शव को रॉबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. गांववालों ने एसडीओ व जेई के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की, यही नहीं उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की. गांववालों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही रॉबर्ट्सगंज सदर एसडीएम और अधिशासी अभियंता विद्युत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गांववाले अपनी मांगों पर अड़े रहे. 
Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे धंसा, सेक्टर 96 के पास हुआ 15 फीट लंबा गड्ढा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग


परिजनों को समझाकर मामला शांत किया
घटना की खबर मिलते ही सदर विधायक भूपेश चौबे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी परिजनों को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद लोग उनकी बात मान गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया. तब कहीं जा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू किया गया. सदर विधायक ने युवक के परिजनों को ढांढस बढाया. इसके साथ ही लापरवाही अधिकारियों पर कार्रवाई की भी बात कही. 


इस घटना पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सर्वेश सिंह का कहना है कि जर्जर तार को लेकर विद्युत सुरक्षा को अवगत करा दिया गया है. सोमवार तक रिपोर्ट आ जाने के बाद मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Noida Twin Tower Demolition: सुपरटेक ट्विन टावर विध्वंस से पहले हेल्पलाइन नंबर जारी, इन चीजों की कर सकेंगे शिकायत