Sonbhadra News: सोनभद्र में घर के अंदर सो रहे व्यापारी की गला रेतकर हत्या, दीवार पर दिखा खून का खौफनाक मंजर
Sonbhadra Crime News: मृतक के चाचा का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से झगड़ा हुआ है. मृतक का गला इस तरह से रेता गया कि दीवार पर खून के छींटे हैं.
![Sonbhadra News: सोनभद्र में घर के अंदर सो रहे व्यापारी की गला रेतकर हत्या, दीवार पर दिखा खून का खौफनाक मंजर up news sonbhadra businessman was strangled to death sleeping inside the house ann Sonbhadra News: सोनभद्र में घर के अंदर सो रहे व्यापारी की गला रेतकर हत्या, दीवार पर दिखा खून का खौफनाक मंजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/2c113aa4ec6df78a15b9a6d0090ce2f31672475383488275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonbhadra Murder: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में साल के अंतिम एक व्यापारी की हत्या से सनसनी फैल गई है. ये मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली मोहाल का है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 40 साल के शख्स की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई. सुबह परिजनों ने जब व्यापारी का शव देखा तो पुलिस (Police) को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी ने फोरेंसिक टीम के साथ आवश्यक तथ्य इकट्ठा किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है.
खबर के मुताबिक सोनभद्र में कोतवाली क्षेत्र के बभनौली में लकड़ी का टाल संचालित करने वाले शख्स की घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक का गला इस तरह रेता गया है की खून के छींटे दीवार पर भी पड़ गए हैं. मृतक के चाचा ने कहा कि ये लोग गांव में रहते हैं. आज सुबह फोन के द्वारा घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतक का किसी से कोई झगड़ा नही था. वो अपने परिवार के साथ मकान में रहता था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्तर मोहाल बभनौली में घर के अंदर सो रहे युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उन्होंने जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का दावा किया.
अपनी विधानसभा क्षेत्र में हत्या की खबर सुनकर बीजेपी सदर विधायक भूपेश चौबे भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घर में घुसकर युवक का गला रेता गया है वो नृशंस है. ऐसे दोषियो को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए वो सदैव खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)