UP News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में जनजाति गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन 15 नवंबर को सेवा समर्पण संस्थान द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की खासियत यह है कि इस दौरान जनजातीय वर्ग के लोगों को वन की जमीन पर पट्टे का अधिकार दिया जाएगा. राज्यपाल और सीएम ने इसे पूरे प्रदेश का कार्यक्रम बनाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं.


बिरसा मुंडा की जंयती पर होगा कार्यक्रम


सेवा समर्पण संस्थान द्वारा सेवा कुंज आश्रम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. 15 नवंबर को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती है और उसी दिन गौरव दिवस का आयोजन होना है. इसकी तैयारी के मद्देनजर प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम, सांस्कृतिक निदेशक अतुल द्विवेदी, आदिवासी कला केंद्र के निदेश कमल सोनी ने जनजाति गौरव दिवस आयोजन स्थल का निरीक्षण किया. इस कार्यक्रम में यूपी के जनजातीय समुदाय के कलाकार मुख्य आकर्षण होंगे. 


गोरखपुर से लेकर चित्रकूट के जनजाति समूह लेंगे हिस्सा


यह उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला कार्यक्रम होगा. उत्तर प्रदेश में रहने करने वाली सभी जनजातीय समुदाय के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में गोरखपुर से वनटगियां जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच, पीलीभीत और लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम और सोनभद्र से खरवार, गोड़, घसिया धांगर, चेरो और बैगा जनजाति की टीम नृत्य कला का प्रदर्शन करेगी. कार्यक्रम पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों औऱ आदिवासी कलाकृतियों से सुसज्जित होगा . हेलीपैड से लेकर अतिथि गृह औऱ मंच पर अतिथितियों का स्वागत वनवासियों द्वारा बनाई सामग्री द्वारा ही किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Chandauli News: चंदौली में पुल टूटने से नहर में गिरे लोग, मची भगदड़, छठ पूजा के दौरान हुआ हादसा