UP News: ओबरा नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मनमाने ढंग से पीसीएल विभाग द्वारा हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. ओबरा में इन दिनों 07 से 08 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. जिससे नाराज लोगों ने ओबरा के चोपन रोड सुदामा पाठक चौराहे के पास चोपन-ओबरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. आक्रोशित भीड़ ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मौके पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी को बुलाने की मांग की. 


'समस्याओं का किया जाएगा निवारण'
वहीं मौके पर पहले तहसीलदार सुशील कुमार पहुंचे जिसके बाद वहां मौजुद लोगों ने एसडीओ और एक्सईएन को बुलाने की मांग पर अड़ गए. तत्काल सूचना के बाद एसडीओ विमलेश कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को 22 घंटे बिजली देने का वादा किया. ओबरा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ओबरा उप जिलाधिकारी रमेश कुमार से मिलकर उन्हें अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और इस पर अंकुश लगाने की मांग की ओबरा एसडीएम ने आश्वासन दिया कि आज जिलाधिकारी के यहां बैठक में इन सभी पहलुओं पर वार्ता कर समस्याओं का निवारण किया जाएगा.


UP: 'सरकार के पास देश को बेरोजगार बनाने का प्लान', PM Modi के 10 लाख नौकरियों के वादे पर बोले राकेश टिकैत


लोगों को हो रही है परेशानी
अनियंत्रित विद्युत कटौती से हर वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह बिजली न रहने से जहां लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं शाम को बिजली गुल होने से व्यापारियों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही घर में रह रहे छोटे बच्चों को उल्टी दस्त जैसे खतरनाक बीमारियों हो रही है. घर में बड़े बुजुर्ग लोगों को अघोषित बिजली कटौती के दिक्कत हो रही है. जिसके बाद मंगलवार को लोगों ने चोपन रोड सुदामा पाठक चौराहे पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.


होगा कंप्लेन नंबर जारी
इस विरोध प्रदर्शन के कारण रोड़ के दोनों साइड लंबा जाम लग गया. इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार बिजली उपखंड अधिकारी विमलेश कुमार मौके पहुंचे और उपस्थित जनता को आश्वासन दिया कि बुधवार के बाद से ओबरा नगर को 20 घंटे की बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. 2 घंटे की कटौती सुबह 2 घंटे की शाम की कटौती का समय निर्धारित कर काटा जाएगा और जनता की मांग के अनुसार जनता की सहूलियत के लिए कंप्लेंन नंबर जारी करने का आश्वासन दिया. तब जाकर ओबरा की जनता ने मुख्य मार्ग से जाम हटाया.


क्या कहा तहसीलदार सुशील कुमार ने?
वही ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार ने बताया कि 22 घंटे विद्युत आपूर्ति का शासन का आदेश है. हमने ओबरा एसडीएम रमेश कुमार को सभी चीजों से अवगत कराया है. मौके पर पीसीएल के एसडीओ विमलेश कुमार को बुलाया गया है. बिजली की आपूर्ति के सफल प्रयास किए जायेंगे जिससे जनता को राहत मिल सके.


Muzaffarnagar News: लग्जरी कारों में नेशनल हाईवे पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा 2 लाख का चालान