Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में नशे के खिलाफ लगातार पुलिस (Police) का अभियान जारी है. इस कड़ी में पुलिस ने नशे का कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए बड़ी कार्रवाई की और 500 ग्राम की हेरोइन को बरामद किया है. इस हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Gang) के चार तस्करों (Drug Smuggler) को गिरफ्तार किया है. ये सभी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से 45 हजार रुपये नगद और एक मारुति कार बरामद हुई है. 


चार नशे के तस्कर गिरफ्तार


इस मामले का खुलासा एएसपी सोनभद्र विनोद कुमार ने किया उन्होंने कहा कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उचका गांव में नदी के पुल के पास तस्कर आने वाले हैं जिसके बाद फोर्स के साथ शाहगंज थाना प्रभारी संजय पाल और स्वाट टीम प्रभारी शशिभूषण यादव वाहनों ने घेराबंदी कर कार सवार चारों हेरोइन तस्करों को पकड़ लिया. पकड़े गए तस्करों को नाम सूरज कुमार शाह, बुत्रु कोल, सुनील कुमार, और कमलेश कुशवाहा हैं. 


Mohammed Zubair Case: मोहम्मद जुबैर को नहीं मिली राहत, हाथरस कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन बढ़ी हिरासत


500 ग्राम हेरोइन बरामद


पुलिस के मुताबिक ये चारों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से 500 ग्राम हेरोइन व 45 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं. वहीं एसपी ने इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की बात कही है.