Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के ओबरा थाना क्षेत्र में एक आठ साल की रेप पीड़िता बच्ची को लेकर पुलिस (Police) घंटों इलाज के लिए इंतजार करती रही लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर (Doctors) मौजूद नहीं था. तीन घंटे बाद भी जब डॉक्टर अस्पताल में नहीं पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने एसपी को फोन किया और फिर एसपी ने सीएमओ को फोन कर उठाया, जिसके बाद वो आनन-फानन में हाफ पैंट-टीशर्ट पहने अस्पताल पहुंचे, लेकिन फिर भी देर रात तक बच्ची का मेडिकल नहीं हो पाया. इस घटना ने एक बार फिर से यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


रेप पीड़ित बच्ची को लेकर डॉक्टरों का इंतजार करती रही पुलिस


सोनभद्र में उस वक्त संवेदनहीनता की हद पार हो गई. जब यहां के ओबरा थाना क्षेत्र 8 साल की मासूम रेप पीड़िता बच्ची को इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची. उस वक्त अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से पुलिस घंटों उस तड़पती बच्ची को लेकर इंतजार करती रही. 3 घंटे गुजर जाने के बाद भी जब वहां कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा और बच्ची का मेडिकल नहीं हो पाया तो पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों दी. ओबरा थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने फोन कर इसकी जानकारी एसपी डॉ यशवीर सिंह को दी, जिसके बाद वो भी जिला अस्पताल पहुंच गए.


मौके पर पहुंचे एसपी ने सीएमओ को फोन किया


एसपी के जिला अस्पताल पहुंचते ही पुलिस महकमा जिला अस्पताल में इकट्ठा हो गया. इस बीच एसपी ने पूरे मामले की जानकारी सीएमओ को दी. पूरे मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ के भी हाफ पेंट टी-शर्ट में जिला अस्पताल पहुंचे गए. उन्होंने जब देखा कि वहां पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं है तो उन्होंने सीएमएस से फोन पर बात की. इसके बावजूद भी मेडिकल के लिए महिला डॉक्टर भेजने की बात कहकर सीएमएस जिला अस्पताल नहीं पहुंचे ही नहीं.


UP Monsoon Session: विधानसभा में योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, बिना नाम लिए ब्रजेश पाठक पर यूं साधा निशाना


घंटों बाद भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचे डॉक्टर


ओबरा थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बताया की जिला अस्पताल से लगभग 70 किलोमीटर दूर से पीड़िता को लेकर पहुंचे थे, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी पीड़िता का मेडिकल नहीं हो सका. सीएमओ ने सीएमएस पर अपनी जिम्मेदारियों से बचने और जिला अस्पताल में अव्यवस्था का आरोप लगाया. सीएमओ ने कहा कि जिला अस्पताल की हर समस्या के लिए उन्हें ही फोन किया जाता है. सीएमएस ने आज लापरवाही की हद कर दी वो इस मामले में कार्रवाई करेंगे. 

जिला अस्पताल में देर रात बच्ची का मेडिकल नहीं हो पाया. पुलिस भी बच्ची को लेकर वहां इंतजार करती रही सीएमओ भी डटे रहे बावजूद इसके जिला अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल था. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. 


ये भी पढ़ें- 


जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR