(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sonbhadra News: गुरू कृपा आश्रम से 18 बच्चों के गायब होने पर मचा हड़ंकप, पुलिस ने जंगल से किया बरामद
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के चोपन थाना क्षेत्र में गुरमुरा में स्थित गुरु कृपा आश्रम से 18 बच्चों के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली.
Sonbhadra Children Missing: यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां के चोपन थाना क्षेत्र में गुरमुरा में स्थित गुरु कृपा आश्रम (Guru Kripa Ashram) से 18 बच्चों के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली. ये खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन (Police) में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला प्रशासन व पुलिस तत्काल प्रभाव से सक्रिय हो गए. पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी (SOG) के माध्यम से केयरटेकर समेत 18 बच्चों को जंगल से बरामद कर लिया.
18 बच्चों के गायब होने की सूचना से हड़कंप
दरअसल गुरु कृपा आश्रम में एक आवासीय स्कूल है जिसमें गरीब बच्चों को हॉस्टल के साथ-साथ शिक्षा और दीक्षा दी जाती है. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आश्रम के 18 बच्चों को केयरटेकर रात में अपने साथ ले गए हैं. आश्रम संचालकों ने फौरन इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्विलांस की मदद से सभी 18 बच्चों और केयरटेकरों को बरामद कर लिया.
सर्विलांस की मदद से सभी बच्चे बरामद
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि आश्रम के आवासीय विद्यालय के व्यवस्थापक और स्कूल के केयरटेकर का आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद स्कूल का केयर टेकर बच्चों को लेकर रात के समय विद्यालय से लेकर चला गया. केयर टेकर के द्वारा बच्चों के जाने की सूचना आश्रम के दूसरे संचालकों ने पुलिस व अभिभावकों को दी. इस मामले की जानकारी विद्यालय के द्वारा पुलिस को दी गई. पुलिस ने इसमें कार्रवाई करते हुए 18 बच्चों को बरामद कर लिया है सभी बच्चे सकुशल हैं और प्रबंधक भी वापस आ गए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में स्थित गुरु कृपा आश्रम में आवासीय विद्यालय आश्रम के द्वारा चलाया जाता है. जहां पर गरीब बच्चों को आवासीय शिक्षा दिए जाने का कार्य किया जाता है. इसी बीच व्यवस्थापक व प्रबंधकों के बीच बच्चों के रहन-सहन व खानपान की व्यवस्था को लेकर आपस में विवाद हो गया जिसके बाद एक केयरटेकर रात में उन बच्चों को अपने साथ लेकर निकल गया जो उसका समर्थन करते थे. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि आश्रम का ये स्कूल रजिस्टर्ड है या नहीं. आश्रम विद्यालय सही ढंग से संचालित हो रहा है या नहीं इन सभी विषयों की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-