Sonbhadra News: एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर
Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने डस लिया. जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
![Sonbhadra News: एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर up news sonbhadra snake bites 3 people of same family, mother-daughter died, son is critical Sonbhadra News: एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/3f0823f8c79d8e9f88002a953b04981e1658821954_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) से बेहद दर्दनाक खबर आई हैं जहां सांप ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को रात में सोते समय काट लिया. इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई जबकि बेटे को जिला अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस (Sonbhadra Police) ने मां-बेटी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक ही परिवार के तीन लोगों को सांप ने डसा
ये घटना चोपन थाना क्षेत्र के गौरव नगर की हैं. खबर के मुताबिक गुरुवार की रात को यहां रहने वाले ईश्वर चंद का परिवार कच्चे मकान में सो रहा था. एक तरफ पत्नी अनीता, बेटी सोनी और बेटा विवेक जमीन पर सोए हुए थे, थोड़ी ही दूरी पर बाहर की तरफ ईश्वरचंद सोए हुए थे. तड़के करीब पांच बजे अचानक उन्हें बेटी सोनी की चीख सुनाई दी, जिसे सुनकर पूरा परिवार हड़बड़ाकर उठा. थोड़ी ही देर बाद वो बेहोश होने लगी. उसकी गर्दन पर सांप ने काटा था. इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते पत्नी और बेटे की भी तबियत बिगड़ने लगी.
ढाई करोड़ कैश, जूलरी समेत ये चीजें बरामद, मौत के एक साल बाद CBI ने खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा
मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर
परिवार की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आनन-फानन तीनों को झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया. लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो फिर आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया. लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं मां और बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद एंटी स्नेक वेनम दिया गया, उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)