UP News: पीएम मोदी के साथ अखिलेश यादव की तस्वीर पर सपा का पलटवार, कहा- तस्वीर तो मायावती की भी है'
UP News: बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पर सपा नेता राजपाल कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने बिना बसपा का नाम लिए कहा कि बीजेपी कुछ लोगों के जरिए सपा को बदनाम करने का काम कर रही है.
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर दिए गए बयान के बाद दोनों पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है. जेलर वाले बयान पर बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) ने ट्वीट कर सपा अध्यक्ष पर निशाना साधा तो अब पूर्व एमएलसी और सपा नेता राजपाल कश्यप भी मैदान में कूद गए. उन्होंने बिना बसपा (BSP) का नाम लिए कहा कि बीजेपी (BJP) कुछ लोगों के माध्यम से सपा को बदनाम करने का काम कर रही है क्योंकि वो घबराई हुई है.
सपा विधायक का बसपा पर पलटवार
सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव सुबह 4:00 बजे उठने वाले व्यक्ति हैं. उनके बराबर ना कोई दौड़ सकता, ना क्रिकेट खेल सकता और न ही कोई एक्सरसाइज कर सकता है. उन्होंने एक्सप्रेसवे दिया, पुलिसिंग पर काम किया, डायल हंड्रेड दिया. सपा नेता मायावती का नाम लिए बिना ही कहा कि जहां तक बात तस्वीर की है तो वह उनकी भी है रक्षाबंधन की, लेकिन ये शिष्टाचार होता है. हम किसी को बदनाम नहीं करते. हमारी पार्टी शिष्टाचार और संस्कार पर बयानबाजी नहीं करती.
बीजेपी को सिर्फ अखिलेश हटाएंगे
सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने सभी गठबंधन धर्म को निभाया है. अगर आज बाबा साहब का संविधान खत्म हो रहा तो सिर्फ सपा, अखिलेश यादव ही लड़ाई लड़ रहे हैं. यूपी में बीजेपी को अगर कोई हटाएगा तो सिर्फ अखिलेश यादव. उन्होंने 2022 में दिखाया कि किस तरह से बीजेपी को घटाया है और अब 2024 में बीजेपी का यूपी से सफाया है.
जानिए आकाश आनंद ने क्या कहा था
दरअसल बसपा नेता आकाश आनंद ने अखिलेश यादव के जेलर वाले बयान पर जवाब देते हुए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीएम मोदी और सीएम योगी साथ फोटो ट्वीट कर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि "जेल में कौन कैद है, कौन जेलर है..ये बात वो कह रहे हैं जिनके चाचा और रामपुर वाले अंकल आजतक ये नहीं समझ पाए कि वो एसी कमरे से बाहर क्यों नही निकलते।जिनके कार्यकर्ता ये पूछने की हिम्मत नहीं कर सकते कि वे दो बजे सोकर क्यों उठते हैं. अखिलेश यादव जी न जाने किस भ्रम में हैं."
Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'
'जेलर' वाले बयान से शुरू हुआ विवाद
दरअसल ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन टूटने के बाद पहली बार मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि "बसपा वो ही काम करती है जो बीजेपी करती है. 2017 और पिछले चुनाव में अगर बसपा ने बीजेपी की मदद नहीं की होती तो उनकी सरकार नहीं बनती. उनका टारगेट बीजेपी नहीं सपा है, वो अपनी बनाई एक जेल में बंद है, उनका जेलर दिल्ली में बैठा है."
ये भी पढ़ें-