Raebareli News: सोमू ढाबे को गिराने पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जताई नाराजगी, अखिलेश यादव को सौंपेंगे रिपोर्ट
Raebareli News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता व विधायकों की 8 सदस्यीय टीम बनाई गई है. ये टीम जांच करेगी कि किन परिस्थितियों में सुरेश यादव के ढाबे को गिराया गया.
![Raebareli News: सोमू ढाबे को गिराने पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जताई नाराजगी, अखिलेश यादव को सौंपेंगे रिपोर्ट UP news SP delegation expressed displeasure over demolition of Somu Dhaba in Raebareli ann Raebareli News: सोमू ढाबे को गिराने पर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जताई नाराजगी, अखिलेश यादव को सौंपेंगे रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/aa4fc4524bde6a021b0e6ababaaae6da1671711651683275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raebareli SP Deligation: तीन साल पहले चर्चित आदित्य सिंह हत्याकांड में मुख्य आरोपी व जेल में बंद ढाबा मालिक सुरेश यादव के ढाबे को गैर कानूनी बताते हुए बीते रविवार को जिला प्रसाशन ने बुलडोजर से गिरा दिया, इस मामले में समाजवादी पार्टी के एक डेलीगेशन ने आज सुरेश यादव के परिवार से मुलाकात की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार द्वारा जिस तरीके से असवैंधानिक रूप से विरोधी मानते हुए कार्रवाई की जा रही है वो गलत है. सपा इस मुद्दे को सदन में भी उठाएगी.
इस मामले की जांच के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेता व विधायकों की 8 सदस्यीय टीम बनाई गई है. इस टीम में छह विधायक और दो सपा के शीर्ष नेता शामिल रहे. सपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमू ढाबे के मालिक सुरेश यादव के परिजनों से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने गिराए गए ढाबे की भी जांच पड़ताल की. उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा न पास होने की स्थिति में ढाबे को गिराया गया तो उसमें सभी नियम कानून पूरे किए गए या नहीं, नोटिस दिया या फिर षड्यंत्र के तहत जानबूझकर ढाबे को गिराया गया इन तमाम पहलुओं की पड़ताल की. जांच के बाद ये रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी.
सपा प्रतिनिधिमंडल ने लगाया विपक्ष को परेशान करने का आरोप
प्रतिनिधि मंडल में सपा के विधायक व मुख्य सचेतक विधानमंडल दल डॉ मनोज कुमार पांडे, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, अतुल प्रधान, पंकज मलिक, श्यामसुंदर भारती, राहुल लोधी के साथ-साथ पूर्व प्रत्याशी आर पी यादव व जिलाध्यक्ष रायबरेली वीरेंद्र यादव शामिल थे. टीम ने जांच करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए साफ किया कि जिस तरह असवैंधानिक रूप से बीजेपी सरकार द्वारा विपक्ष को परेशान किया जा रहा है या उनके कार्यकर्ताओ को परेशान किया जा रहा है वह तरीका गलत है. अगर कोई मामला अदालत में चल रहा है तो मामले में न्यायालय का आदेश मानते हुए कार्रवाई हो न कि विरोधी तरह.
सपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि फिलहाल पूरे मामले की हम लोगो द्वारा गहनता से जांच की गई है. जिसमे साफ दिख रहा है कि जिला प्रसाशन द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए ढाबे को गिराया गया है. यह पूरी रिपोर्ट अखिलेश यादव जी को दी जाएगी और इस मामले को हम संसद भी उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Madrasa: मदरसों में साप्ताहिक छुट्टी पर सियासत, AIMIM नेता बोले- 'दाढ़ी और टोपी को टारगेट कर रही है सरकार'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)