Rampur: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पत्रकारों से बहुत गुस्से से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सपा नेता आजम खान ने पत्रकारों को जानवर और बदतमीज तक कह डाला है. इसके साथ ही उन्होंने पत्रकारों से कैमरे बंद करवाते हुए कहा अपने धंधे में हमें क्यों मरवाओगे जाइये यहां से.


बता दें कि सपा नेता आजम खान दर्जनों गाड़ियों में अपने समर्थकों और पूरे लाव लश्कर के साथ रामपुर के शहजादनगर थाना इलाके के निपानिया गांव पहुंचे थे. जहां तीन दिन पहले डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. मौके पर पहुंच आजम खान ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.


आजम खान की हरकत से पत्रकार नाराज


वहीं जब आजम खान के काफिले के आने की सूचना स्थानीय पत्रकारों को मिली, तो वह न्यूज कवरेज करने मौके पर पहुंच गए. हालांकि आजम खान को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें कवरेज से रोक दिया. आजम खान की पत्रकारों से की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और रामपुर के पत्रकारों में आजम खान की हरकत को लेकर नाराजगी है.


बच्चों की मौत पर परिवार को सांत्वाना देने पहुंचे थे आजम खान


गौरतलब हो कि रामपुर के शहजादनगर थाना इलाके के निपानिया गांव में बीते दिनों तीन बच्चे गड्ढेनुमा तालाब में नहाने गए थ, गड्ढा गहरा होने की वजह से तीनों बच्चे मिट्टी धंस गए. मौके पर मौजूद बच्चों ने जब ये देख तो शोर मचाना शुरु कर दिया, आनन फानन में लोगों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तब दम घुटने की वजह से बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये गड्ढा गांव के नजदीक से एक नदी बहती है, नदी के आसपास अवैध खनन से वहां गड्ढे बन गए हैं. भारी बारिश के कारण उन गड्ढों में पानी भर गया, उन्हीं में से एक गड्ढे में नहाते समय बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद पीड़ित परिवारों को शनिवार को आजम खान सांत्वना देने पहुंचे थे.


UP News: बरेली में 232.21 करोड़ रुपये से बनेगा नाथ नगरी कॉरिडोर, DPR हुआ तैयार, जानें- क्या होगी इसकी खासियत