Watch: सपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, कई मीटर दूर घसीटते ले गया, देखिए- डराने वाला वीडियो
Mainpuri News: सपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी और कई मीटर दूर तक उनकी गाड़ी को घसीटते हुए ले गया. आसपास के लोगों ने आरोपी ड्राइवर और हेल्पर को पकड़ा.
Mainpuri News: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव की गाड़ी को ट्रक ने कई बार टक्कर मारी और इसके बाद उनकी गाड़ी को कई मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया. इस दिल दहला देने वाली घटना में बाल-बाल उनकी जान बची. यही नहीं गाड़ी के नीचे दो मोटरसाइकिल सवार भी आते-आते बचे. आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह सपा नेता को बचाया गया, जिसके बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर व हेल्पर को मौके से पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
सामने आया डराने वाला वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ट्रक ड्राइवर कई मीटर सपा नेता की गाड़ी को घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. देवेन्द्र भी इसी गाड़ी में फंसे हुए थे, जबकि एक मोटरसाइकिल भी उनकी गाड़ी के साथ सड़क पर घसिटते हुए चली गई. खबर के मुताबिक सपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव जब अपने दफ्तर से काम खत्म करके अपनी ब्रिजा कार से लौट रहे थे तभी माधव गेस्ट हाउस के सामने पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी. सपा नेता ने जब उसे पीछे मुड़कर देखा तो ड्राइवर ने फिर से उनकी गाड़ी को तेज टक्कर मारी और गाड़ी को घसीटते हुए करहल चौराहे की तरफ ले गया.
कई मीटर तक गाड़ी का घसीटा
ट्रक को रोकने की कोशिश में जब बाइक सवारों ने गाड़ी के आगे बाइक लगाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उन पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने ट्रक को घेर लिया. इस घटना में सपा नेता देवेन्द्र यादव और दोनों बाइकसवार बड़ी मुश्किल से बाल-बाल बचे. लोगो ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला. वही दूसरी तरफ लोगों ने ट्रक डाइवर और उसके हेल्पर को मौके पर ही पकड़ लिया. सपा नेता ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इसे हत्या की साजिश बताया है.
लोगों ने आरोपी ड्राइवर और हेल्पर को पकड़ा
सीओ सिटी विजयपाल सिंह ने कहा कि इस घटना में सपा नेता बाल-बाल बचे हैं. उनकी ओर से जो भी शिकायत दी जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि देवेंद्र यादव जब अपने कार्यालय से घर जा रहे थे तभी करहल चौराहे के पास हरियाणा नंबर के ट्रक से उनकी ब्रेजा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस हर तरह से पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-
Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर