Balrampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह (IP Singh) की बलरामपुर एमपी/एमएलए की अदालत में पेशी के दौरान हालत बिगड़ गई, उन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उनके साथ पूर्वमंत्री एसपी यादव (SP Yadav) व अन्य सपा नेता मौजूद रहे. आईपी सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया. 


पेशी के दौरान बेहोश हुए सपा नेता आईपी सिंह


दरअसल सपा प्रवक्ता आईपी सिंह की आज एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी थी, जैसे ही उन्हें बलरामपुर के नवीन न्यायालय में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, थोड़ी देर बाद वो चक्कर खाकर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला के मेमोरियल अस्पताल लाया गया. इस दौरान उनके साथ अस्पताल में पूर्व मंत्री एसपी यादव, पूर्व विधायक राम सागर अकेला सहित सपा के कई नेता मौजूद रहे. 


इस 22 साल पुराने मामले में थी पेशी


आपको बता दें कि आईपी सिंह 22 साल पुराने एक बूथ कैप्चरिंग के मामले में अंतरिम जमानत की अर्जी के दौरान एमपी एमएलए कोर्ट ने कल उन्हें जेल भेज दिया था. आज उनकी अर्जी पर पुनः सुनवाई होनी थी लेकिन अदालत में आने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हे तत्काल अस्पताल भेज गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. 


अस्पताल में तैनात डॉ बृजेश यादव ने बताया कि आईपी सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था. उनका ईसीजी कराया कार्डियो अटैक की संभावना को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. 


ये भी पढ़ें-