UP News: सपा ने यूपी विधान परिषद में संजय लाठर को बनाया विरोधी दल का नेता, इस नेता के निधन के बाद पद हुआ था खाली
UP Legislative Council: डॉ. संजय लाठर 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी दल की जिम्मेदारी निभाएंगे. संजय लाठर को भी मंत्री परिषद के सदस्यों के बराबर वेतन, आवास, गाड़ी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
UP Legislative Council Opposition Leader: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता डॉ. संजय लाठर (Sanjay Lather) उत्तर प्रदेश विधान परिषद (UP Legislative Council) में नेता प्रतिपक्ष होंगे. जाट समुदाय से आने वाले लाठर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है. सपा की तरफ से औपचारिकताएं पूरी किए जाने के बाद विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह ने सोमवार को इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी.
डॉ. संजय लाठर 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी दल की जिम्मेदारी निभाएंगे. अधिसूचना के मुताबिक, लाठर को भी मंत्री परिषद के सदस्यों के बराबर वेतन, आवास, गाड़ी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. विधान परिषद में संजय लाठर का कार्यकाल 26 मई 2022 तक है. विधान परिषद में 2017 से नेता प्रतिपक्ष रहे सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन हो जाने की वजह से यह पद खाली हुआ था.
यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव हैं नेता प्रतिपक्ष
अहमद हसन ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी को तीन बार निभाया. वह तीसरी बार 28 मार्च 2017 से 20 फरवरी 2022 तक नेता प्रतिपक्ष रहे. उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन में भी सपा ही मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. आपको बता दें कि विधानसभा में अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. विधान परिषद की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 100 सीट वाली विधान परिषद में मौजूदा समय में सत्तारूढ़ बीजेपी के 34, सपा के 17, बहुजन समाज पार्टी के चार सदस्य हैं.
36 सीट पर चल रही है चुनाव की प्रक्रिया
इसके अलावा कांग्रेस का एक, अपना दल (सोनेलाल) का एक और शिक्षक दल (गैर राजनीतिक दल) के दो सदस्यों के अलावा निर्दलीय समूह का एक, एक निर्दलीय और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) का एक सदस्य है. स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधान परिषद की 36 सीट पर इस समय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए मतदान नौ अप्रैल और मतगणना 12 अप्रैल को होगी. इनमें कुछ सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है.
ये भी पढ़ें-